'INDIA' बनाम 'भारत' पर छिड़ी सियासी जंग, 'D' पर बीजेपी ने घेरा तो कांग्रेस की सफाई, CM हिमंत-जयराम रमेश आमने-सामने
Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है। अब लड़ाई INDIA बनाम भारत पर छिड़ गई है। साथ ही, INDIA में 'D' का मतलब क्या है? इसे लेकर बीजेपी तंज कस रही है। ;
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' नाम से मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी है। पूर्व में इस गठबंधन को UPA (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के नाम से जाना जाता था। बेंगलुरु में कांग्रेस सहित 26 पार्टियों की दो दिनी बैठक आज (18 जुलाई) संपन्न हुई। इस गठबंधन का मुख्य एजेंडा बीजेपी नीत NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को टक्कर देना है। मगर, अब लड़ाई 'INDIA' और 'भारत' के बीच आ गई है।
बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम बदलकर 'INDIA' कर लिया है। जिसका फुल फॉर्म है 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट या डेमोक्रेसी इंक्लूसिव अलायंस'। विपक्षी नेताओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस नाम का ऐलान हुआ। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई। विपक्षी दल जहां इसे 'Team India' बता रहे हैं, वहीं बीजेपी और उसके नेता नाम पर निशाना साधना शुरू कर चुके हैं।
हिमंत बिस्वा बोले- 'INDIA' नाम अंग्रेजों ने दिया था
विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) के नाम पर निशाना साधते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट किया, 'हमारा सभ्यतागत संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अंग्रेजों ने हमारा नाम INDIA रखा। कांग्रेस ने इसे सही मान लिया। हमें खुद को इस औपनिवेशिक विरासत से मुक्त कराना होगा। हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे।' वो आगे लिखते हैं... इंडिया के लिए कांग्रेस और भारत के लिए मोदी।'
Our civilisational conflict is pivoted around India and Bharat.The British named our country as India. We must strive to free ourselves from colonial legacies. Our forefathers fought for Bharat,
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 18, 2023
and we will continue to work for Bharat .
BJP for BHARAT
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 18, 2023
इंडिया, यानी भारत, राज्यों का एक संघ होगा।
आज बेंगलुरु में 26 राजनीतिक दलों द्वारा घोषित Indian National Developmental, Inclusive Alliance के पीछे यही भावना है। pic.twitter.com/g0ltEPEG8l
विपक्षी गठबंधन के INDIA का क्या मतलब है?
I - Indian
N- National
D- Democratic
I - Inclusive
A - Alliance
I.N.D.I.A में 'डी' क्या मतलब?
बहस छिड़ी तो चर्चा सिर्फ इंडिया और भारत को लेकर नहीं है। बीजेपी नेताओं का ये भी कहना है कि नाम में 'D' का असली मतलब क्या है? ये विपक्षी दलों को खुद स्पष्ट नहीं है। दरअसल, विपक्षी एकता गठबंधन की बैठक में शामिल लोगों ने जब ट्विटर पर इसका नाम शेयर किया तो मुद्दा फुल फॉर्म पर आकर फंस गया। जैसे कांग्रेस ने 'डी' का मतलब 'डेवलपमेंट' बताया है तो शरद पवार ने 'डी' का मतलब 'डेमोक्रेसी' लिखा। हालांकि, शरद पवार के ट्वीट में अब आपको एडिट कर डेमोक्रेटिक ही लिखा मिलेगा।
अमित मालवीय का कमेंट
बीजेपी की तरफ से आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, 'डी' का मतलब डेमोक्रेटिक है या फिर डिवेलपमेंटल? जो लोग इस छोटी सी बात पर आम सहमति नहीं बना सकते, वे देश चलाने की उम्मीद कर रहे हैं।'
देखें कांग्रेस का ट्वीट
? - ??????
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
? - ????????
? - ?????????????
? - ?????????
? - ????????
????? की जीत होगी ??
देखें शरद पवार का ट्वीट