भावनगर में बेकाबू ट्रक पलटा, हादसे में 25 बारातियों की मौत, 12 जख्मी

Update:2018-03-06 11:41 IST

भावनगर: गुजरात में भावनगर जिले के उमराडा इलाके में मंगलवार (06 मार्च) को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर पुलिस अधीक्षक ए.एम. सैय्यद ने बताया, कि 'सुबह पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले पुल पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हादसे वाले स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेकाबू ट्रक पुल से कई फीट नीचे गिरा है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 जख्मी हुए हैं।



Tags:    

Similar News