ओवैसी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए दिया ये बड़ा बयान
कल पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा था कि मुसलमान गटर में रहना चाहते हैं तो रहें, इसको लेकर आज देश की राजनीति गर्म है, इस पूरे विवाद में ए. आई. एम. आई. एम के असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं।;
नई दिल्ली : कल पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा था कि मुसलमान गटर में रहना चाहते हैं तो रहें, इसको लेकर आज देश की राजनीति गर्म है, इस पूरे विवाद में ए. आई. एम. आई. एम के असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। ओवैसी ने कहा है कि अगर मुसलमान गटर में हैं तो उन्हें मोदी जी आरक्षण क्यों नहीं देते।
यह भी देखें... चाणक्य की ये कुटनीतिज्ञ बातेें जो जीवन के हर मोड़ पर आ सकती हैं आपके काम
ओवैसी ने पीएम मोदी से मुसलमानों के लिए मांगा आरक्षण, पूछा- शाहबानो याद है अखलाख नहीं?
पीएम मोदी ने कल संसद में राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए शाहबानो केस वाले एपिसोड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मुस्लिमों को गटर में रहने देने की बात कही थी।