इस बड़ी नामचीन कम्पनी ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का किया एलान

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ले रहा है। इस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन कर रखा है। लॉकडाउन के कारण होटल इंडस्ट्री का बिजनेस औंधे मुंह गिर गया है।

Update:2020-04-22 16:21 IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ले रहा है। इस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन कर रखा है। लॉकडाउन के कारण होटल इंडस्ट्री का बिजनेस औंधे मुंह गिर गया है।

देश की बड़ी होटल चेन कम्पनी ओयो रूम्स पर इसका असर साफ़ तौर पर देखने को मिला है। होटल बुकिंग का काम लगभग ठप पड़ गया है। जिसके बाद अब ओयो रूम्स ने भारत में सभी कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती का एलान किया है।

साथ ही अपने कुछ कर्मचारियों को सीमित लाभ के साथ अवकाश पर भेज दिया है। वेतन में कटौती अप्रैल से चार महीने तक की की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते कंपनी की आमदनी और ऑक्यूपेंसी में 50 से 60 फीसदी की कमी आ चुकी है। इस वजह से कंपनी की बैलेंस शीट पर इसका सीधा असर पड़ा है। जिसके बाद कम्पनी को मजबूरन इस तरह का कड़ा कदम उठाना पड़ा है।

लॉकडाउन में बियर की बढ़ी मांग, पर यहां तो हजारों लीटर नालियों में फेंक रही हैं कम्पनियां

इस एयरलाइंस ने कर्मचारियों को 3 मई तक छुट्टी पर भेजा

उधर प्राइवेट सेक्टर की विमान सेवा कंपनी गो एयर ने अपने करीब 5,500 कर्मचारियों में से अधिकांश को 3 मई तक बिना वेतन के छुट्टी (लीव विदआउट पे) पर रहने को कहा है। लॉकडाउन की वजह से कंपनी के जहाज उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

वाडिया समूह की इस एयरलाइन कंपनी ने कर्मचारियों को क्रमिक तरीके से लिव विदाउट पे पर रहने को कहा था। इसके अलावा वेतन में कटौती भी की गई थी।

लॉकडाउन में बियर की बढ़ी मांग, पर यहां तो हजारों लीटर नालियों में फेंक रही हैं कम्पनियां

Tags:    

Similar News