INX Media Case : चिदंबरम से ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में सवाल जवाब के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। कांग्रेस नेता को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होकर धनशोधन रोकथाम कानून के अंतर्गत बयान दर्ज कराने को कहा गया था।

Update: 2018-12-19 07:58 GMT

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में सवाल जवाब के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। कांग्रेस नेता को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होकर धनशोधन रोकथाम कानून के अंतर्गत बयान दर्ज कराने को कहा गया था।

ये भी देखें :INX Media Case : मेरी गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध- कार्ति चिदंबरम

चिदंबरम वकील के साथ सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। इससे पहले चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से भी सवाल जवाब हुए थे और भारत तथा विदेश की करीब 54 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।

ये भी देखें :RBI के नए गवर्नर पर स्वामी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में दिया चिदंबरम का साथ

ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि वर्ष 2007 में 305 करोड़ तक की विदेशी पूंजी प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी देने में गड़बड़ियां हुई थीं। आपको बता दें, उस दौरान चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

Tags:    

Similar News