केरन सेक्टर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का वीडियो वायरल, 5 ढेर

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ करते वक्त मारे गए आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के जवानों का वीडियो सामने आया है।;

Update:2023-04-08 16:31 IST

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ करते वक्त मारे गए आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के जवानों का वीडियो सामने आया है। पिछले महीने पाकिस्तानी सेना के जवानों और आतंकियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। जिनको भारतीय ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन अगस्त को ढेर कर दिया था।

इनके घुसपैठ के वक्त मारे जाने का वीडियो सामने आया है। मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी सेना के कुछ जवान भी शामिल हैं। ये सभी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी! पाकिस्तान लगातार कर रहा ऐसी नापाक हरकतें

पिछले महीने कुछ आतंकियों ने और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने मिलकर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। इनके घुसपैठ की भनक भारतीय सेना के जैसे ही लगी, उन्होंने पहले वॉर्निंग देते हुए फायरिंग करी। उसके बाद पाकिस्तानी सेना के फायरिंग करने पर भारतीय सेना ने जवाब देते हुए पांचों घुसपैठियों को ढेर कर दिया।

इसके बाद अगले दिन भारत के DGMO ने पाकिस्तान के DGMO से संपर्क करते हुए घुसपैठियों के शव को वापस ले जान के लिए कहा। लेकिन पाकिस्तान ने शव लेने से इन्कार कर दिया था और साथ में ये भी कहा था कि इसमें उनके पाकिस्तानी जवान शामिल नहीं हैं।

अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद से ही पाकिस्तान ऐसी नाकाम कोशिश कर रहा है। घुसपैठ के साथ कई बार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में कर्फ्यू: आतंकी खतरे को लेकर सेना हाई अलर्ट पर

Tags:    

Similar News