बासित ने कहा- डोभाल से नहीं मिले अजीज, अफगानिस्तान है पाक के लिए महत्वपूर्ण

Update:2016-12-05 09:32 IST

नई दिल्लीः भारत में पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अमृतसर में एक बार फिर कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी है। बासित ने कहा कि नवाज शरीफ के विदेश सलाहकार सरताज अजीज की भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कोई मुलाकात नहीं हुई है।

पाक उच्चायुक्त ने कहा कि हमारे लिए अफगानिस्तान महत्व रखता है। इसलिए सरताज अजीज ने अफगानिस्तान के ऱाष्ट्रपति अशरफ गनी से अमृतसर में मुलाकात की। अफगानिस्तान ने तीन दशक कुर्बान किए हैं, इसलिए हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पाक हिस्सा ले रहा है। उन्होंने माना कि मौजूदा हालात में भारत-पाक का रिश्ता कठिनाइयों से गुजर रहा है। पाक बातचीत से डरता नहीं है। आतंकवाद से सभी को मिलकर लड़ना होगा। यह सम्मेलन एक सकारात्मक कदम है।

Tags:    

Similar News