भारत ने उच्च क्षमता वाले हथियारों से पाकिस्तान पर किया बड़ा हमला, घुसपैठ से इंकार

मेजर जनरल बाबर ने एक बार फिर से भारत के सर्जिकल स्टाइक को मानने से साफ मना कर दिया। उन्होंने दावा किया कि भारत ने नकली सर्जिकल स्टाइक का प्रचार किया।;

Update:2020-09-28 11:52 IST
घुसपैठ के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को भी नकार दिया। उन्होंने दावा किया कि इसे रोकने के लिए एक घुसपैठ विरोधी ग्रिड की स्थापना की गई है।

नई दिल्ली: सीमा विवाद को लेकर भारत का चीन के साथ तनाव अभी खत्म भी नहीं हो पाया था कि पाकिस्तान ने हमारे देश को गीदड़भभकी देना शुरू कर दिया है। उसे रात -दिन भारत द्वारा हमला किया जाने का डर सता रहा है।

बौखलाहट में पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने भारत को विदेशी पत्रकारों के सामने खुलेआम धमकी दी।

उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि 2014 के बाद से भारतीय सेना सीमा पर उच्च क्षमता वाले हथियारों को फायर कर रही है।

एलओसी पर हमारी तैयारियों और उपस्थिति के कारण भारत पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि हमारी सेना किसी भी भारतीय दुस्साहस का जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार है।

पाकिस्तान के मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने शनिवार को भारत से बड़े पैमाने पर युद्ध का खतरा जताया है।

पाकिस्तानी सेना के प्रचार विंग (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका बनी हुई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय सेना इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है।

मेजर जनरल ने एलओसी के ताजा हालात को लेकर विदेशी पत्रकारों के एक सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर फोकस करना चाहिए।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में भी NRC: मोदी विरोधी को भारत विरोधी बताने वाले तेजस्‍वी सूर्या की मांग

हाई कैलिबर के हथियारों को फायर करने का आरोप

पाकिस्तान की तरफ से ये भी कहा गया कि भारत एलओसी के किनारे हर तरह के कैलिबर और हथियार प्रणाली का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें स्नाइपर रायफल, सामान्य गोला-बारूद से लेकर एयर ब्रस्ट और स्मार्ट गोला बारूद को भी शामिल किया गया हैं।

घुसपैठ के आरोपों को किया खारिज

जब उनसे भारत में आतंकियों के घुसपैठ के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को भी नकार दिया। उन्होंने दावा किया कि इसे रोकने के लिए एक घुसपैठ विरोधी ग्रिड की स्थापना की गई है।

इसमें एलओसी पर बारूदी सुरंग और बंकरों का जाल बिछाया गया। सीमा को तार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेत्स और सेंसर से लैस किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इससे सीमापार घुसपैठ करना असंभव हो गया है।

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में भी NRC: मोदी विरोधी को भारत विरोधी बताने वाले तेजस्‍वी सूर्या की मांग

गोला-बारूद से हमले की फोटो(सोशल मीडिया)

सर्जिकल स्ट्राइक से फिर किया इनकार

मेजर जनरल ने एक बार फिर से भारत के सर्जिकल स्टाइक को मानने से साफ मना कर दिया। उन्होंने दावा किया कि भारत ने नकली सर्जिकल स्टाइक का प्रचार किया। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दुनिया को पहले ही नियंत्रण रेखा पर जमीनी हालात के बारे में पता था क्योंकि विदेशी राजदूतों और दुनिया भर के पत्रकारों को हमने बॉर्डर एरिया का भ्रमण करवाया था।

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में भी NRC: मोदी विरोधी को भारत विरोधी बताने वाले तेजस्‍वी सूर्या की मांग

Tags:    

Similar News