कुलगाम में सेना के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद, 5 की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सेना के वाहन पर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच घायल हो गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह हमला हिल्लार
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सेना के वाहन पर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच घायल हो गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह हमला हिल्लार क्षेत्र में उस समय हुआ, जब सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
क्या है पूरा मामला ?
- जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के काफिले पर हमला हुआ।
- इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, वहीं पांच जवान घायल हो गए।
- ये हमला लोअर मंडा इलाके में हुआ है. सेना के काफिले को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई।
- ये हमला श्रीनगर से करीब सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर हाइवे पर हुआ।
-देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया गया ।
-पाकिस्तान की ओर से रूक रूक कर फायरिंग हुई। पाकिस्तान की फायरिंग में भारत के दो नागरिक जख्मी हो गए।
- पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया।