उपचुनाव में खुला खाता, भाजपा के हिस्से में आई पालघर लोकसभा सीट

Update: 2018-05-31 10:22 GMT
एग्जिट पोल:जोरदार जंग हुई, गुजरात में फिर खिलेगा कमल

पालघर : भाजपा ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। यह सीट पहले भी भाजपा के पास थी। यहां पर भाजपा के राजेंद्र गावित ने अपने निकटततम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के उम्मीदवार श्रीनिवास वांगा को हराया।

ये भी देखें : बिहार में जोकीहाट सीट पर राजद की जीत, तेजस्वी के नेतृत्व पर मुहर!

श्रीनिवास वांगा दिवंगत भाजपा सांसद चिंतामन वांगा के बेटे हैं। चिंतामन वांगा का इस वर्ष जनवरी में निधन हो गया था, जिस वजह से यहां उपचुनाव कराया गया।

ये भी देखें : सहयोगी JDU ने भी बदले सुर, कहा- पेट्रोल की बढ़ती कीमतें बनी हार का कारण

गावित ने कहा, "मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।"

Tags:    

Similar News