जम्मू-कश्मीर: 9 दिन से लापता चल रहा था ये शख्स, आज इस हाल में मिला शव

इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां से आ रही है। यहां बीते 19 अगस्त से लापता चल रहे पंच निसार अहमद भट की लाश डांगम इलाके में एक बगीचे से बरामद कर ली गई है।

Update:2020-08-28 14:38 IST
पुलिस ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। शव को दफनाया गया था। पुलिस ने उक्त शव की पहचान खोंमोह के पंच निसार अहमद भट के रूप में की है।

शोपियां: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां से आ रही है। यहां बीते 19 अगस्त से लापता चल रहे पंच निसार अहमद भट की लाश डांगम इलाके में एक बगीचे से बरामद कर ली गई है।

जिसके बाद पुलिसवालों ने शव की शिनाख्त की है। बताया जा रहा है ये कि शव खोंमोह इलाके से लापता पंच की है। उसके लापता होने की शिकायत पीड़ित परिवार ने बीते दिनों थाने में की थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आज उसके शव को बरामद कर लिया गया है।

जम्मू के शोपियां इलाके की फाइल फोटो

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नहीं बना पायेगी सरकार: पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दी चेतावनी, कही ये बड़ी बात

हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाया गया था: पुलिस

पुलिस ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। शव को दफनाया गया था। पुलिस ने उक्त शव की पहचान खोंमोह के पंच निसार अहमद भट के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि उसके पास जो शिकायत दर्ज कराई गई थी उसमें पीड़ित परिवार ने कहा था कि भट 19 अगस्त को घर से किसी काम के लिए बाहर गये थे। इसके बाद से वे घर अभी तक नहीं लौटे हैं, उनका कोई पता नहीं चल सका है।

आतंकियों की फाइल फोटो

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म Tejas: टेक ऑफ को तैयार, रिलीज डेट पर हुआ ये एलान

 

स्थानीय लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस घटना के बाद से आतंकवादियों ने एक ऑडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने पंच को मारने की बात कही थी। जब पुलिस से इस कथित ऑडियो पर टिप्पणी करने को बोला गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना का होगा खात्मा: इस कंपनी ने लाॅन्च की दवा, कीमत सिर्फ इतने रुपए

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News