सांसद पप्पू यादव बोले- लालू ने लूट में अपने बच्चों को भी घसीटा, मान लें गलती
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ज़रूर कुछ गलत किया है, जिसकी कीमत उनका परिवार चुका रहा है।
पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ज़रूर कुछ गलत किया है, जिसकी कीमत उनका परिवार चुका रहा है। पप्पू ने कहा, "उन्होंने भ्रष्टाचार में अपने बच्चों को घसीटा और उनका भविष्य खत्म कर दिया।" पप्पू यादव ने कहा कि लालू को अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें .... CBI छापा: लालू से मिले कांग्रेस के कई नेता, दिया समर्थन, नीतीश अभी भी चुप
पप्पू यादव ने कहा कि "ये राजनेता 70 साल से भ्रष्ट हैं। मुझे लगता है कि कोई भी साफ नहीं है, लेकिन लालू यादव ने निश्चित रूप से कुछ गलत किया है, जिसके लिए उनका परिवार अब भुगतान कर रहा है। उन्होंने अपने बच्चों को इस भ्रष्ट क्षेत्र में खींच लिया और अपने भविष्य को समाप्त कर दिया।"
पप्पू यादव ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि एक राजनीतिज्ञ परिवार में आठ हजार करोड़ संपत्ति कैसे विकसित की गई है। मुझे लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रत्येक राजनेता की तलाश कर रहे हैं, जिन्होंने लूट-खसोट की है।" अगर मीसा भारती अपराधी हैं तो जांच होनी चाहिए क्योंकि हमें कानून-व्यवस्था के नियमों का पालन और सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें .... प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव बोले- CBI छापे के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोषी
उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुप हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लालू यादव ने कुछ गलत किया है। लालू यादव ने जनता को धोखा दिया है। उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें .... ED ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा
बता दें कि बिहार सरकार ने शनिवार को इन आरोपों से इनकार कर दिया कि उन्हें आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के पूर्व में आयोजित छापों के बारे में जानकारी थी। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने हालांकि, उनके खिलाफ आरोपों का खंडन किया और इसे बीजेपी की राजनैतिक साजिश बताया।