संसद हमले की 19वीं बरसी: राष्ट्रपति समेत प्रधान मंत्री मोदी ने शहीदों को ऐसे किया याद

संसद में हुए आतंकी हमले की आज 19वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 दिसंबर,2001 को आतंकियों ने ससाद पर हमला किया था। इस दिन को याद करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।;

Update:2020-12-13 12:08 IST
19वीं बरसी पर राष्ट्रपति समेत प्रधान मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसद में हुए आतंकी हमले की आज 19वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 दिसंबर,2001 को आतंकियों ने ससाद पर हमला किया था। इस दिन को याद करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद हुए लोगों की वीरता और बलिदान को याद किया है।

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- हम 2001 में इस दिन अपनी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को कभी नहीं भूलेंगे। हम उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं जिन्होंने अपनी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई। भारत हमेशा उनका शुक्रगुजार रहेगा।



राष्ट्रपति ने कही ये बात

वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- देश उन बहादुर शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता है जिन्होंने 2001 में आज के दिन संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। हमारे लोकतंत्र के मंदिर के उन रक्षकों के महान बलिदान को याद करते हुए, हम आतंकी ताकतों को हराने के अपने संकल्प को मजबूत करते हैं।

अमित शाह ने भी किया वीर सपूतों को याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर सपूतों को याद करते हुए लिखा- 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन LIVE: जयपुर हाइवे जाम करने की तैयारी, पुलिस फोर्स ने घेरा इलाका

13 दिसंबर,2001 की घटना

आपको बता दें, 13 दिसंबर, 2001 को पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकियों ने संसद भवन में गुसने की कोशिश की थी। हालांकि, आतंकी की यह कोशिश नाकामयाब रही और वह केवल संसद परिसद में ही घुस पाए। इस हमले के दौरान दिल्ली पुलिस के मंच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिलाकर्मी, संसद परिषद् में तैनात एक वॉच एंड वार्ड कर्मचारी और एक माली शहीद हो गए थे। वहीं सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार पर सुबोधकांत सहाय का हमला, किसान आंदोलन पर कही ऐसी बात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News