Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हो रहा है। होली अवकाश के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद विरेंद्र सिंह पेश करेंगे। सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है। विभिन्न संसदीय समितियों की रिपोर्टों पर चर्चा होने की संभावना है।