PM Modi Parliament Speech: राज्यसभा में PM मोदी के निशाने पर विपक्ष, कहा- उनके पास कीचड़ था मेरे पास गुलाल...
योजनाओं का लाभ आदिवासियों को मिला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने 110 ऐसे आकांक्षी जिले, जहां आदिवासियों की संख्या बहुतायत है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया। वहां के शिक्षा और आधारभूत संरचना पर फोकस किया। बजट में अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक बढ़ोतरी की है।'
'हमने भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म की'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'हमने सैचुरेशन (saturation) का रास्ता चुना। कहने का मतलब है शत-प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। उन्होंने सैचुरेशन का मतलब भी समझाया। बताया इसका मतलब होता है भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। ये तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है।'
'कांग्रेस को सजा दे रही जनता'
संसद के ऊपरी सदन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस को बार-बार देश की जनता नकारती रही है। मगर, कांग्रेस और उसके साथी दल अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही। हालांकि, जनता इसे देख रही है। कांग्रेस को हर मौके पर सज़ा भी देती रही है।'
PM मोदी- खुद को खपाना पड़ेगा, तो खपाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'हम जनता की प्राथमिकताओं तथा आवश्यकताओं के आधार पर मेहनत और परिश्रम कर रहे हैं। दिन-रात खुद को खपाना पड़ेगा तो खपाएंगे। लेकिन, देश की आशाओं को चोट नहीं पहुंचने देंगे। हर हाल में काम करते रहेंगे।'
'25 करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया'
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कहा, 'हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक रहे। इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। 18 हजार से ज्यादा गांव ऐसे थे। जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समय सीमा के साथ हमने 18,000 गांवों में बिजली आपूर्ति पहुंचाई।'
सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जबरदस्त हंगामे के बीच कहा, 'कोई भी जब सरकार में आता है तो वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है। सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती। उन्होंने कहा, विकास की गति क्या है? विकास की नींव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है, ये मायने रखता है।'
'हमने जन-धन बैंक खाते खोले'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'उन्होंने बैंकों का एकीकरण इस इरादे से किया था कि गरीबों को बैंकों का अधिकार मिले। मगर, इस देश के आधे से अधिक लोग बैंक के दरवाजे तक भी नहीं पहुंच पाए। लेकिन, हमारी सरकार ने स्थायी हल निकाला। हमने देश के नागरिकों के जन-धन बैंक अकाउंट खोले। इसके जरिए देश के गांव-गांव तक प्रगति को ले जाने का काम हुआ। विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा, हमने स्थायी समाधान निकाला। पिछले 9 साल में हमारी सरकार ने 48 करोड़ जनधन बैंक खाते खोले। इनमें से 32 करोड़ बैंक खाते ग्रामीण और छोटी जगहों पर खोले गए।'
'जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही'
प्रधानमंत्री का आज का भाषण भी बेहद आक्रामक रहा। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, 'देश की जनता अब उनका खाता बंद कर रही है। पहले परियोजनाएं लटकती, अटकती और भटकती थी। लेकिन, आज योजना हफ्ते भर में तैयार हो जाती है। जिसे जल्द से जल्द पूरा भी किया जाता है।'
'हमने 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आजादी से पहले अब तक हमारे सरकार में आने तक महज 3 करोड़ घरों तक ही नल से जल मिलता था। लेकिन, पिछले 3 से 4 साल में हमारी सरकार ने 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया है। हमारे देश में पानी की समस्या है। पानी हर परिवार की समस्या होती है। पानी के बिना जीवन नहीं चल सकता। हमने उस समस्या को खत्म करने की दिशा में काम किया।'
PM मोदी- कांग्रेस ने चुनौतियों का सामना नहीं किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने किसी भी चुनौती से निपटने की कोई कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, हम वो लोग नहीं हैं जो चुनौती देखकर भाग जाएं। हमने चुनौतियों का सामना किया।'