PM Modi Parliament Speech: राज्यसभा में PM मोदी के निशाने पर विपक्ष, कहा- उनके पास कीचड़ था मेरे पास गुलाल...
PM Modi Parliament Speech: राज्यसभा में पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी का हमलावर रुख जारी रहा।
PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (9 फ़रवरी) राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्ष की नारेबाजी और शोर-शराबे पर कहा कि, ये देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के इतिहास को याद दिलाते हुए एक साथ कई तीर साधे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये राजनीतिक खेल खेलने वाले लोग बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं है। नेहरू परिवार की पीढ़ी को 'नेहरू' सरनेम रखने तक पर आपत्ति क्यों है? इस बीच विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी रहा। अडानी समूह विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग को लेकर AAP और BRS सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। बावजूद, पीएम मोदी का संबोधन जारी रहा। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राज्य को भी अनुशासन का रास्ता सुनना चाहिए है। साल 2047 में यह देश विकसित भारत बनेगा हमारा संकल्प है। देश पीछे देखने को अब तैयार नहीं है।'
इंदिरा गांधी ने 50 बार अनुच्छेद- 356 का किया इस्तेमाल
प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर हमलावर रुख जारी रहा। उन्होंने कहा, 'हमारे ऊपर आरोप लगता है कि हम राज्यों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन, मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं। जानता हूं कि संघवाद का क्या महत्व है। जो विपक्ष में बैठे हैं, उन्होंने राज्य के अधिकारों का हनन किया है। कुल 90 बार चुनी हुई सरकार को गिराया गया। अनुच्छेद- 356 का लगातार दुरुपयोग किया गया। इंदिरा गांधी ने 50 बार अनुच्छेद- 356 का इस्तेमाल किया था। जरा इतिहास पलटकर देख लें।'
'रोजगार और नौकरी के फर्क को बताया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नौकरी और रोजगार में फर्क होता है। कुछ लोग आरोप लगाने के लिए कुछ भी कहते हैं। उन्हें रोजगार और नौकरी में फर्क पता है नहीं है। और न ही वो समझने का प्रयास करते हैं।'
'ये वोट बैंक के आधार पर राजनीति करते थे'
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'उनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोट बैंक के आधार पर ही चलती थी। हमने रेहड़ी-पटरी वालों की चिंता की। प्रधानमंत्री स्वनिधि और प्रधानमंत्री विकास योजना के जरिए समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का प्रयास किया।'
वैज्ञानिकों को बदनाम करने की हरसंभव कोशिश की
पीएम मोदी ने कहा, 'आज हमारे ही देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना जैसी महामारी के बीच वैक्सीन बनाई। जिसे पूरी दुनिया से स्वीकृति मिली। मगर, विपक्ष विज्ञान और टेक्नोलॉजी के विरोधी हैं। उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों को बदनाम करने की हरसंभव कोशिश की। क्योंकि, इन्हें देश की चिंता नहीं है। इन्हें सिर्फ अपनी राजनीति की चिंता है। इसके लिए वैज्ञानिकों को भी नहीं बख्शा।'
आदिवासी बच्चों के लिए 500 नए एकलव्य स्कूल
प्रधानमंत्री का आज का भाषण आदिवासी को लेकर फोकस रहा। राज्यसभा में उन्होंने कहा, 'हमने आदिवासी बच्चों के लिए 500 नए एकलव्य स्कूल स्वीकृत किए। साल 2014 से पहले आदिवासी परिवारों को 14 लाख जमीन के पट्टे दिए गए थे। हमने महज कुछ वर्षों में ही 7 लाख से अधिक पट्टे दिए।'
'जिन्हें पैसा नहीं मिला, उनका चिल्लाना..'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा, 'जनधन, आधार और मोबाइल। ये त्रिशक्ति हैं। जिससे पिछले कुछ वर्षों में 27 लाख करोड़ रुपए DBT के माध्यम से सीधा हितधारकों के खातों में भेजे गए। इससे दो लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि जो किसी इको-सिस्टम के हाथों में जा सकता था, वो बच गया। अब जिन्हें ये पैसा नहीं मिल पाया, उनका चिल्लाना स्वाभाविक है।'
आदिवासियों का योगदान स्वर्णिम पृष्ठों से भरा
पीएम मोदी ने राज्यसभा में ये भी कहा कि, 'देश की आजादी की लड़ाई में हमारे आदिवासी भाई-बहनों का अहम योगदान रहा है। उनका योगदान स्वर्णिम पृष्ठों से भरा है। लेकिन, दशकों तक हमारे आदिवासी विकास से वंचित रहे। वो देश में विश्वास का सेतु कभी बन ही नहीं पाए। लेकिन हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।'
'आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, 'अगर कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पण भाव दिखाया होता तो हमको इतनी मेहनत नहीं करनी होती। वो अटल जी की ही सरकार थी, जिसमें पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना गया था। हम उस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।'
हमें गर्व है, हमने शौचालय बनवाये
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है। बावजूद एक सांसद बोलते हैं कि सिर्फ शौचालय मिले। हमें गर्व है कि हमने शौचालय बनवाया। हम आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। देश की माता और बहनों के लिए अनवरत काम जारी रखेंगे।'