Parliament Special Session : महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, ऐतिहासिक विधेयक के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े
सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभआ में महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन
महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुल ने भी समर्थन किया। उन्होने कहा कि हर घर में ऐसे भाई नहीं जो बहन को सम्मान दें। उन्होने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी महिला आरक्षण के अंदर कोटा मिले। उन्होने कहा कि हम राज्यसभा में बिल का समर्थन करेंगे, लेकिन उसमें वंचित वर्गों को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होने लोकसभा में मराठा आरक्षण की भी चर्चा करे की बात कही।
डिम्पल यादव ने बिल का समर्थन करते हुए सरकार पूछा जातीय जनगणना कब होगी
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में बोलते हुए सपा सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि जब चुनाव आ गया है तब केंद्र सरकार को महिलाओं की याद आई है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि जातीय जनगणना कब होगी। डिम्पल ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर आपत्ति जताते हुए आसन से अनुरोध किया कि जो सदस्य सदन में नहीं रहे, उनका नाम नही लेने और उनके खिलाफ टिप्पणी नहीं करने की व्यवस्था दें। दुबे ने मुलायम सिंह यादव का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने महिला आरक्षण का विरोध करते हुए परकटी महिलाएं कहा था।
शिवसेना सांसद ने मंत्रिमंडल में आरक्षण देने की मांग की
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना की सांसद भावना गाविल ने मांग की कि मंत्रिमंडल में भी महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की है।
भारत माता की जय: लोकसभा में बोलीं वाईएसआरसीपी सांसद
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान वाईएसआरसीपी पार्टी की ओर से आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से सांसद गीता विश्वनाथ गंगा बोलने खड़ी हुईं। उन्होंने 'भारत माता की जय' का नारा लगाया और पारंपरिक ढंग से सभी को नमस्कार किया। इसके बाद उन्होंने 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' मंत्र भी पढ़ा।
जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने लोकसभा में कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार बिल के माध्यम से महिलाओं का ठगने की कोशिश कर रही है। उन्होने बिल का जुमला बताया है। उन्होने कहा कि बीजेपी को अगर चिंता होती तो वह जातीय जनगणना कराती। ललन सिंह ने कहा कि आप लोग बिहार से कुछ सीखिए जहां पहले से ही नारी सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य किए गए हैं।
सरकार ने खुशी पर पानी फेर दिया: हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जितना उत्साह और खुशी कल थी, सरकार ने उस पर पानी फेर दिया। जनगणना के बाद परिसीमन होकर इस बिल को लागू किया जाएगा। अगले 5-6 साल तक ये लागू होने वाला नहीं है। उन्होने कहा कि जब आप इसे लागू ही नहीं कर रहे तो आप इस बिल को लेकर क्यों आए?
टीएमसी सांसद ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन, बीजेपी पर कसा तंज
महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) पर चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष ने कहा कि वह बिल का समर्थन करती हैं। उन्होने आगे कहा पश्चिम बंगाल देश का इकलौता राज्य है, जहां पर महिला यानी कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की 16 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में महिला सीएम नहीं है।
अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा, क्या पुरुष महिलाओं की चिंता नहीं कर सकते?
लोकसभा में सोनिया गांधी के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जैसे ही बिल पर चर्चा में भाग लेने के लिए खड़े हुए, वैसे ही कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने इस बिल पर महिला सांसदों से जवाब देने की बात की। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महिलाओं की चिंता क्या महिलाएं ही करेंगी। क्या पुरुष महिलाओं की चिंता नहीं कर सकते हैं।
ये बिल कांग्रेस का नहीं, बीजेपी और पीएम का: निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्षी सोंचते हैं कि संसद में परकटी महिलाएं नहीं आनी चाहिए। ऐसी इनकी सोच है। कांग्रेस ने सालों तक बिल का लटकाए रखा। ये बिल कांग्रेस का नहीं, भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी का है।
कांग्रेस पर बरसे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
सोनिया गांधी के बाद अब लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बोल रहे हैं। उन्होने कहा कि हम बिल लेकर आए तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे देश में शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया। ये देश संविधान से चलता है। अभी सोनिया गांधी ने कहा कि ये बिल जल्द से लागू किया जाना चाहिए। संविधान में कहा गया है कि राज्यसभा में कोई आरक्षण नहीं होगा। फिर कैसे आरक्षण दिया जाए। आप लोग लॉलिपोप बनाकर ये बिल घुमाते रहे। आर्टिकल-82 में लिखा हुआ है कि बिल लागू करने की पूरी प्रक्रिया।