Parliament Winter Session 2024: संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के मौके पर आज यानी शुक्रवार से लोकसभा में दो दिन की चर्चा शुरू होने जा रही रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को लोकसभा में संविधान पर दो दिवसीय बहस का जवाब देंगे। शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए newstrack के साथ। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की तरह हमने कभी राजनीतिक हित साधने का जरिया नहीं बनाया। हमने संविधान को जिया है। हमने संविधान की रक्षा के लिए कष्ट भी सहे। 2003 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब हमने 91वें संशोधन से मंत्रिपरिषद के आकार को सीमित कर दिया था।