Parliament Live: संसद की सुरक्षा चूक पर बोले ओम बिरला, हंगामा करने के लिए अधीर रजंन सहित 32 सांसद सस्पेंड
Parliament Live: दोनों सदनों की शुरूआती स्थगन के साथ खराब शुरुआत हुई। विपक्षी नेताओं के विरोध के बीच राज्यसभा दो बार स्थगित हो चुकी है और अब दोपहर 2:00 बजे बैठक होगी। लोकसभा 12 बजे तक स्थगित की गई।
Parliament Live: संसद भवन में शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज यानी सोमवार को सत्र का 15वां दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होती है, आज भी विपक्षीय दलों के सांसदों की ओर से भारी हगांमा देखने को मिला है। इससे सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई। केंद्र सरकार आज लोकसभा में 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलने के लिए दूरसंचार विधेयक 2023 पेश कर सकती है।
बता दें कि दूरसंचार विधेयक 2023 को बीते अगस्त महीने में कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। 2023 में जारी दूरसंचार विधेयक के मसौदे में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओवर-द-टॉप या इंटरनेट-आधारित कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप्स को दूरसंचार की परिभाषा के तहत लाने का प्रस्ताव दिया गया था।
संसद की सुरक्षा की चूक होने पर आज विरोधी दलों के सांसदों ने लोकसभा में खूब हंगामा किया। सासंद हाथों में पोस्टर लेकर सदन में हंगामा करते हुए दिखाई दिये। संसद की सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा हम इस घटना पर काफी कड़े कदम उठा रहे हैं। मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है। बिरला ने कहा कि हम हर सांसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। सभी सदस्यों को इस घटना पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। हंगामे को देखते हुए सदन 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों की शुरूआती स्थगन के साथ खराब शुरुआत हुई। विपक्षी नेताओं के विरोध के बीच राज्यसभा दो बार स्थगित हो चुकी है और अब दोपहर 2:00 बजे बैठक होगी।
लोकसभा में हंगामा के लिए विपक्ष के कई सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अधीर रंजन चौधरी, टी आर बालू, दयानिधि मारन समेत 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि आज कार्यवाही के दौरान सांसद सुरक्षा की चूक में मामले में लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से भारी हंमागा किया। इस दौरान दोनों सदनों को कई बार स्थगित किया गया।
संसद सुरक्षा चूक के मामले पर विपक्षीय दलों की ओर से दोनों संदनों में भारी हंगामा जारी है। हंगामें को देखते हुए दोनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा को पहले 12 बजे तक के लिए स्थगन किया गया था, लेकिन जैसी कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षीय पार्टी के सांसद फिर हंगामा करने लगे, जिसको देखते हुए अब लोकसभा को भी राज्यसभा की तरह 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है।