Parliament winter session: अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर दोनों सदनों में हंगामा, विपक्ष ने लगाए जय भीम के नारे
Parliament winter session: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। उन्होंने जय भीम के नारे लगाए। हंगामा को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
Parliament winter session: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष शाह और सरकार पर हमलावर है। बुधवार को कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। उन्होंने जय भीम के नारे लगाए। हंगामा को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
बाबा साहब को लेकर बयान पर माफी मांगें गृह मंत्री
विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से बाबा साहब को लेकर टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग कर रही हैं। विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाबा साहब की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
ये लोग मजबूरी में ले रहे बाबासाहेब का नाम
वहीं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया और उन्हें चुनाव में भी हराया। उन्होंने कहा, इन लोगों ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया है। हमने हमेशा उनका सम्मान किया। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाबासाहेब से संबंधित कार्यों के कारण ये लोग बाबासाहेब का नाम मजबूरी में ले रहे हैं। सदन में हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजकर दो मिनट पर ही लोकसभा कही बैठक अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अभी एक फैशन हो गया है-अंबेडकर, अंबेडकर?। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
राज्यसभा में भी हुआ हंगामा
बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।