ऐसे करें बेरोकटोक यात्रा: कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं, होना चाहिए ये

गृह मंत्रालय ने ट्रेन यात्रा को लेकर जानकारी दी कि रेल यात्रियों को कर्फ्यू पास बनवाने की कोई जरुरत नहीं है। उनके कन्फर्म ई-टिकट से ही उन्हें रेलवे स्टेशन में प्रवेश मिलेगा। वहीं स्टेशन तक जाने के लिए कर्फ्यू पास की जगह कन्फर्म ई-टिकट दिखा कर सड़क पर निकल सकते है।;

Update:2020-05-11 22:32 IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ी भारतीय रेलवे सेवा कल यानी 12 मई से दोबारा शुरू होने जा रही है। इसके लिए आज से टिकट का रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ही हो सकती है। वहीं रेल यात्रियों को यात्रा के लिए कर्फ्यू पास बनवाने की जरूरत नहीं है। उनके कन्फर्म ई टिकट से ही बिना किसी रोक टोक वह घर तक जा सकेंगे।

रेल यात्रियों को कर्फ्यू पास बनवाने की कोई जरुरत नहीं

गृह मंत्रालय ने ट्रेन यात्रा को लेकर जानकारी दी कि रेल यात्रियों को कर्फ्यू पास बनवाने की कोई जरुरत नहीं है। उनके कन्फर्म ई-टिकट से ही उन्हें रेलवे स्टेशन में प्रवेश मिलेगा। वहीं स्टेशन तक जाने के लिए कर्फ्यू पास की जगह कन्फर्म ई-टिकट दिखा कर सड़क पर निकल सकते है।

स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना लक्षण न पाए जाने पर ही उन्हें यात्रा की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ेंः उत्तर मध्य रेलवे का दावा, सोमवार को 50 हजार प्रवासी मजदूर आए यूपी

रेलवे ने यात्रियों के ट्रेन सफर के लिए की ख़ास तैयारी:

बता दें कि 12 मई से जिन 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होने है, वह डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।

ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू :

इसके लिए यात्रियों ने आज शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से रिजर्वेशन कराना भी शुरू कर दिया। बता दें कि सफर के लिए टिकट का कन्फर्म होना अनिवार्य होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News