सूरत में भाजयुमो के कार्यक्रम में पाटीदारों का हंगामा, बसों में लगाई आग

Update: 2017-09-12 19:18 GMT
सूरत में भाजयुमो के कार्यक्रम में पाटीदारों का हंगामा, दो बसों में लगाई आग

सूरत: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सूरत कार्यक्रम के खिलाफ पाटीदार युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। पाटीदारों के विरोध-प्रदर्शन और हंगामे के दौरान पुलिस ने 10 पाटीदार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। बीजेपी युवा मोर्चा के विजय टंकर ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे पाटीदार युवकों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

ये भी पढ़ें ...हम भाजपा को नियंत्रित नहीं करते : RSS चीफ मोहन भागवत



इसके बाद पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट कर कहा, कि 'सूरत में पाटीदार युवाओं को तुरंत छोड़ा जाए, वर्ना क्रांति का रास्ता अपनाया जाएगा। हार्दिक पटेल के ट्वीट के बाद पाटीदारों ने सूरत के हीराबाग चौक में एक बस को आग के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था। प्रदर्शनकारियों ने कुल दो बसों में आग लगा दी।



ये भी पढ़ें ...लालू बोले- नीतीश की जानकारी में हो रहा था सृजन घोटाला

Tags:    

Similar News