Patna Opposition Meet: विपक्षी बैठक के लिए जुटने लगे नेता, CM ममता ने छुए लालू के पैर...JDU ने भी दिया AAP को झटका
Patna Opposition Meet: विपक्षी दलों की बैठक से पहले तमाम विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से मुलाकात के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके आवास पहुंचीं।
Patna Opposition Meet: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने वाली है। विपक्षी दलों की बैठक से पहले नेताओं का पटना पहुंचना जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचने के ठीक बाद बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचीं। ममता ने मुलाकात के दौरान लालू की तबीयत का हाल जाना। एक सामने आई तस्वीर में बंगाल सीएम लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान काफी हंसी-ख़ुशी का माहौल रहा।
वहीं दूसरी तरफ, बैठक से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बैठक में शामिल होने केजरीवाल पटना पहुंच चुके हैं। वो विपक्षी एकता बैठक में अध्यादेश का मुद्दा उठाने को तैयार हैं, लेकिन JDU की तरफ से कहा गया है कि बैठक का एजेंडा सिर्फ '2024 के लिए विपक्षी एकता' होगा।
ममता ने छुए लालू के पैर
बंगाल सीएम ममता बनर्जी लालू यादव से मिल रहे थे तब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे। ममता ने लालू के पैर छुए। बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी वहां मौजूद थे। ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने उम्मीद जताई है कि विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। उन्होंने कहा कि, 'देश को आपदा से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा।'
ममता बोलीं- मीटिंग में जो तय होगी वो सभी पर लागू होगा
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के साथ बैठक खत्म होने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, 'कल की बैठक में जो तय होगा वो आज नहीं बताऊंगी। हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में तकरार के सवाल पर ममता बोलीं, 'ये सब कल बैठक में तय करेंगे।' उन्होंने कहा, कि मीटिंग में जो नीति तय होगी वो सभी पर लागू होगी।'
कम से कम विपक्ष एक मंच पर तो आया
जेडीयू सूत्रों से हवाले से कहा जा रहा है कि, 'यह एक बड़ी उपलब्धि है कि कम से कम विपक्ष के नेता एक साथ एक मंच पर बैठने को तैयार तो हुए। इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता है। उन्होंने कहा, बावजूद किसी विपक्षी पार्टी को कोई मुद्दा उठाना हो तो वह अपनी बात रख सकते हैं। उदाहरणस्वरूप, AAP अध्यादेश का मुद्दा उठाएगी। लेकिन, जेडीयू ने साफ किया है कि बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य विशेष नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता है।'
…तो विपक्षी दलों में हो सकता है आपसी टकराव
विपक्षी दलों की बैठक की अगुवाई करने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का मानना है कि कोई भी दल अगर राज्य विशेष का मुद्दा उठाती है तो आपसी टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे को लेकर JDU ने कहा कि, अधिकतर सीटों पर विपक्ष से एक ही उम्मीदवार उतारने की दिशा में अभी तक बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती नजर आ रही है।
बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की सूची :
- कांग्रेस नेता, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शरद पवार (Sharad Pawar)
- TMC प्रमुख, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)
- AAP संयोजक, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)
- DMK प्रमुख, एमके स्टालिन (MK Stalin)
- झारखंड के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन (Hemant Soren)
- समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)
- शिवसेना, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)
- PDP प्रमुख, महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)
- नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख, उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)
- सीपीआई महासचिव, डी राजा
- सीपीएम प्रमुख, सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury)
- भाकपा माले (CPI (ML) महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya)