इस राज्य में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री को लगेगा टीका

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके लिखा, "मुझे पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम के विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में कल सुबह 11 बजे कोरोनोवायरस वैक्सीन #Covaxin एक भारत बायोटेक उत्पाद का परीक्षण खुराक दिया जाएगा। मैंने परीक्षण खुराक लेने के लिए स्वेच्छा से काम किया है।";

Update:2020-11-20 11:40 IST
इस राज्य में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री को लगेगा टीका

चंडीगढ़: पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना को हराने के लिए प्रत्येक देश वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ है। भारत समेत कई देश कोरोना वैक्सीन के अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है। आज से देश के हरियाणा में कोविड वैक्सीन का तीसरे चरण के ट्रायल का प्रारम्भ होगा। यह ट्रायल हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर सबसे पहले की जाएगी। इसकी जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से दी।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके लिखा, "मुझे पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम के विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में कल सुबह 11 बजे कोरोनोवायरस वैक्सीन #Covaxin एक भारत बायोटेक उत्पाद का परीक्षण खुराक दिया जाएगा। मैंने परीक्षण खुराक लेने के लिए स्वेच्छा से काम किया है।"

ये भी पढ़ें:प्रतापगढ़ हादसा: मृतक के परिजनों को सीएम योगी ने की 2-2 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा

पहले स्वयंसेवक के रूप में टीका लगवाने की पेशकश- स्वास्थ्य मंत्री

इसे पहले भी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह 20 नवंबर को हरियाणा में शुरू करने के लिए भारती बायोटेक के एक कोरोनावायरस वैक्सीन ने भाग लेगें। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, " 20 नवंबर को हरियाणा में शुरू करने के लिए भारती बायोटेक के एक कोरोनावायरस वैक्सीन उत्पाद कोवैक्सिन के तीसरे चरण के लिए परीक्षण। मैंने अपने आप को पहले स्वयंसेवक के रूप में टीका लगवाने की पेशकश की है।"

ये भी पढ़ें:सेंसेक्स में 130 अंक की उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में भी 63 अंक की उछाल

सफलता के बाद भारत के 21 संस्थानों तक पहुंचेगी को-वैक्सीन

आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस को-वैक्सीन के ट्रायल में भाग लेने का उनका खुद का निर्णय था। उनको जो को-वैक्सीन दी जाएंगी, वह हैदराबाद की फार्मा कंपनी द्वारा बनाई गई है। इस को-वैक्सीन का ट्रायल पहले रोहतक, हैदराबाद व गोवा में शुरू किया जाएगा, जहां 200 स्वयंसेवक को इस दवा का डोज दिया जाएगा। पीजीआई के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने बताया है कि इस दवा की मात्रा 6mg तक रखी गई है। अगर यह ट्रायल सफल रहता है, तो इसे भारत के 21 संस्थानों तक पहुंचाया जाएंगा।

 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News