PM-JAY Scheme: आयुष्मान कार्ड 5 करोड़ अस्पतालों में किया प्रवेश, 61801 करोड़ रुपये का हो चुका इलाज
PM-JAY Scheme: पीएम-जेएवाई योजना के तहत इससे जुड़े लाभार्थियों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा मिलता है। करीब 12 करोड़ परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने का लाभ देती है।
PM-JAY Scheme: देश में गरीबों को 5 लाख रुपए तक सालाना मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया करने के उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि एबी पीएम-जेएवाई में देश के 5 करोड़ अस्पताल में प्रवेश कर गया है। साथ ही, अब तक लाभार्थियों के ऊपर इस योजना के माध्यम से 61,801 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।
सालाना 5 लाख का इजाल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा पीएम-जेएवाई योजना के तहत इससे जुड़े लाभार्थियों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा मिलता है। करीब 12 करोड़ परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने का लाभ देती है।
जेएवाई ने देखी उपलब्धियों श्रृंखला
केंद्र सरकार ने देश में आर्थिक रूप से वंचित समुदायों के चिकित्सा खर्च को कम करने के उद्देश्य से AB PM-JAY योजना की शुरुआत की गई थी। इस मौके पर एनएचए सीईओ ने कहा कि इस योजना के पांचवें वर्ष में हमने पीएम-जेएवाई के लिए उल्लेखनीय उपलब्धियों की एक श्रृंखला देखी हैं।
इतने राज्य जोड़े योजना से
वर्तमान में यह कार्यक्रम भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय हैं। हालांकि दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य राजनीतिक की वजह से इस योजना शामिल नहीं हो पाए हैं। 23.39 करोड़ लाभार्थी पहले ही आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर चुके हैं, जिससे उन्हें योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल गई है।
PM-JAY नेटवर्क में 28,351 सूचीबद्ध अस्पताल शामिल हैं, जिनमें 12,824 निजी संस्थान शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में निजी अस्पतालों में कुल प्रवेश का 56%, और सार्वजनिक रूप से शेष 44% स्वीकृत किया गया है।
लैंगिक समानता रहा मुख्य फोकस
स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में लैंगिक समानता सुनिश्चित करना योजना के तहत एक प्रमुख फोकस रहा है। आयुष्मान कार्ड धारकों में लगभग 49% महिलाएं हैं, जो कुल अधिकृत अस्पताल में प्रवेश का 48% से अधिक हिस्सा हैं। इस योजना में विशेष रूप से महिलाओं के लिए 141 से अधिक चिकित्सा प्रक्रियाओं को भी आरक्षित किया गया है।