किसानों को 4333 करोड़ रुपए: सीधे खाते में आएगा पैसा, ऐसे होंगे मालामाल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लाभार्थी किसानों का डाटा तैयार कर भुगतान की सिफारिश के लिए केंद्र सरकार को भेज रही है। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है।

Update: 2020-12-09 12:28 GMT
किसानों को 4333 करोड़ रुपए: सीधे खाते में आएगा पैसा, ऐसे होंगे मालामाल

नई दिल्ली: केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से किसानों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के 216.67 लाख किसानों को शीघ्र ही 4333.40 करोड़ रुपये मिलेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लाभार्थी किसानों का डाटा तैयार कर भुगतान की सिफारिश के लिए केंद्र सरकार को भेज रही है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है।

किसानों को अब तक छह किश्तों का भुगतान हो चुका

उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का जरिया खेती ही है। स्वाभाविक रूप से किसानों की संख्या भी सर्वाधिक है। लिहाजा इस योजना का सर्वाधिक लाभ भी उप्र को मिला है। अब तक छह किश्तों के जरिए प्रदेश के 23523000 किसानों को दो-दो हजार की छह किश्तों में 22594.78 रुपए मिल चुके हैं।

पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट्स में भेजा जाता है

केंद्र सरकार योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की बराबर किस्‍तों में सालभर में 6,000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की घोषणा 2019 में की थी।

इसके साथ ही दिसंबर 2019 से यह योजना लागू कर दी गई है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट्स में भेजा जाता है। राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश (States & UTs) योजना के तहत पात्र किसान परिवारों की पहचान करते हैं।

ये भी देखें: इटावा: डीएम कार्यालय पर धरना, राजस्व कर्मी के खिलाफ हुए अधिवक्ता

शिकायत करने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

अगर आपको किस्‍त मिलने में कोई परेशानी है या पात्र होने के बाद भी अब तक आपको कोई किस्‍त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261

- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन: 0120-6025109

- ई-मेल ID: pmkisan-ict@gov.in

ये भी देखें: उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद गठबंधन पर मंडराते संशय के बादल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News