PM Kisan Yojna: 31 मई से पहले निपटाएं ये जरूरी काम, वरना PM किसान सम्मान निधि योजना का नहीं मिलेगा लाभ
PM Kisan Samman Nidhi Yojna : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक कर दिया है जिसके लिए आखिरी तारीख 31 मई 2022 है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों को खेती के क्षेत्र में मदद के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार सभी किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये की किस्त भेजती है। अब जल्द ही केंद्र सरकार इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022) के तहत 11वां किस्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने वाली है, हालांकि की इस क़िस्त को हासिल करने के लिए किसानों को सबसे पहले अपने बैंक खाते से जुड़े इस जरूरी काम को निपटाना होगा। अगर इस काम को करने से आप चूकते हैं तो आपके खाते में 11वां क़िस्त नहीं आएगा।
11वां क़िस्त पाने के लिए जल्द करें यह काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक खाते का ई-केवाईसी (E-KYC) अनिवार्य रूप से करवाना होगा। इसके लिए घर बैठे ही आप ऑनलाइन तरीके से केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां बहुत से अपात्र लोग भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे इन मामलों को देखते हुए ही सरकार की ओर से सभी किसानों को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने के लिए अनिवार्य कर दिया है यदि आप अपना केवाईसी प्रक्रिया 31 मई 2022 तक पूरा करेंगे तो ही आप के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि का 11वां क़िस्त आएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार की ओर से सभी किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए आप इन कुछ छोटे से स्टेप को चालू करके घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना केवाईसी प्रक्रिया आसानी से पूरा कर सकते हैं-
-केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pakistan.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट विजिट करने के बाद आपको स्क्रीन के दाएं साइड की ओर ऊपर ईकेवाईसी का ऑप्शन दिखेगा।
- ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड का डिटेल फिल अप करना होगा।
- इसके बाद आपको एक इमेज कोड दिखेगा जिसे इंटर करने के बाद आपको शर्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- शर्ट बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर फिल अप करना होगा जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको फोटो भी ऑप्शन में फिल अप करना होगा।
- ओटीपी डालते ही आपका ईकेवाईसी का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और अगर कुछ आता है तो इससे जुड़ी जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।