जमुई में बोले PM मोदी- पिछड़े समाज के आरक्षण को कोई नहीं हटा सकता
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को, देश के पिछड़े समाज को कहना चाहता हूं कि मोदी ही क्या कोई भी आपके आरक्षण को नहीं हटा सकता। सामान्य वर्ग का आरक्षण अलग से बनाई व्यवस्था है, उससे पिछड़ों के आरक्षण पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। आरजेडी की सरकार ने बिहार की क्या हालत कर दी थी, यह सभी जानते हैं।
बिहार: यहां के जमुई में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार आतंकियों के घऱ में घुसकर उनको सबक सिखाने का काम हमारे जवानों ने किया है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंक पर हमारे प्रहार की चर्चा कर रही है लेकिन महामिलावटी लोग कहते हैं कि मोदी सबूत दो।पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें भारत के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर भरोसा है।
ये भी पढ़ें— सीएम से मिलने के लिए पुजारी कर रहा दण्डवत यात्रा, बिना मिले वापस नही लौटेंगे
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत के पक्ष में खड़ी है लेकिन महामिलावटी बिल्कुल वैसी बातें करते हैं जैसी पाकिस्तान करता है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार की सरकार की नीति साफ है। आतंकवाद हो या फिर नक्सलवाद, भारत को आंख दिखाने का काम जो कोई करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा। हमारी सरकार में पहले की तुलना में क्या ज्यादा तादादा में नक्सली विचारधारा अपना चुके युवाओं ने मुख्यधारा में आने के लिए समर्पण किया है।
ये भी पढ़ें—गठबंधन की डिमांड पर मायावती 24 अप्रैल को कानपुर में करेंगी रैली
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को, देश के पिछड़े समाज को कहना चाहता हूं कि मोदी ही क्या कोई भी आपके आरक्षण को नहीं हटा सकता। सामान्य वर्ग का आरक्षण अलग से बनाई व्यवस्था है, उससे पिछड़ों के आरक्षण पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। आरजेडी की सरकार ने बिहार की क्या हालत कर दी थी, यह सभी जानते हैं।
ये भी पढ़ें— कांग्रेस का मेनिफेस्टो राहुल गांधी के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले दोस्तों ने तैयार किए हैं: जेटली