Mission 2024: पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले-जो कभी नहीं चाहते थे अयोध्या में राम मंदिर बने, वो भी आज जय सियाराम बोलने लगे हैं

Mission 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत का वैश्विक स्तर पर सम्मान बड़ा है। अब मुझे अपने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।

Update:2024-02-16 16:27 IST

PM Modi : (Pic:social media) 

Mission 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने हरियाणा के रेवाड़ी में विभिन्न विकास परियोनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं...

उन्होंने रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2013 में जब मुझे भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था और आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया। अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं, तो आपका आशीर्वाद है- अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।


Full View

पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा, देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं...

ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल पा रही हैं। एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने UAE दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि यूएई और कतर में जिस प्रकार आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं। वो सम्मान सिर्फ मोदी का नहीं है, वो सम्मान भारतीय का है, आप सबका है। पीएम मोदी ने कहा कि 10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है। अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।

हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरूरी है

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरूरी है। हरियाणा तभी विकसित होगा जब यहां आधुनिक सड़कें, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क, बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। ऐसे अनेक कामों से जुड़ी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का मुझे अवसर मिला है।

मोदी ने कहा कि म्यूजियम में गीता संदेश कुरुक्षेत्र जैसी पावन धरा से दुनिया को परिचित कराएगा। कहा कि आजकल देश-दुनिया में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है और रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। कहा कि यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटी दी थी।

कांग्रेस की लाख कोशिश के बावजूद अनुच्छेद 370 इतिहास में खो गया है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से रोड़े अटकाए थे, मैंने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाके रूहूंगा। आज कांग्रेस की लाख कोशिश के बावजूद अनुच्छेद 370 इतिहास में खो गया है।

पीएम ने कहा कि देश का 22वां एम्स बन रहा है, 10 साल में 15 नए एम्स स्वीकृत किए जा चुके हैं। वहीं, हरियाणा के हर जिले में एक मेडिकल कालेज बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। कहा कि पहले रेल के विकास के लिए हर वर्ष औसत 300 करोड़ बजट मिलता था। इस वर्ष रेलवे के लिए करीब 3000 करोड़ का बजट रखा गया है। रोहतक-महम-हांसी-जींद सोनीपत जैसी नई रेल लाइनों और अंबाला कैंट रेल लाइनों की दोहरीकरण से लाखों लोगों को फायदा होगा। ऐसी सुविधाओं से जीवन और कारोबार आसान होता है।

Tags:    

Similar News