Tamil Nadu में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी- 'एसी कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश...'

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जो राजनीति के समीकरण बनाते हैं वे लिखकर लें, इस बार देश का भाग्य पक्का करने में तमिलनाडु सबसे आगे होगा।'

Written By :  aman
Update: 2024-02-27 11:29 GMT

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 फरवरी) को तमिलनाडु दौरे पर हैं। पीएम मोदी तिरुपुर के पल्लदम पहुंचे। दोपहर बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'जो लोग दिल्ली के एसी कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश करते हैं, वे आकर देखें आज तमिलनाडु हिंदुस्तान का भाग्य बनाने वाला राज्य बन गया है।'

पीएम मोदी यहां नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'जो राजनीति के समीकरण बनाते हैं वे लिखकर लें कि, इस बार देश का भाग्य पक्का करने में तमिलनाडु सबसे आगे होगा।' 

'मेरे लिए तमिल संस्कृति बहुत विशेष'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा, 'मेरे लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बहुत विशेष रही है। संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी, उसके बारे में विदेशों तक में पूछा जाता है। मैंने मेरे संसदीय क्षेत्र में 'काशी तमिल संगमम्' (Kashi Tamil Sangamam) करवाया। उसे लेकर भी लोग सवाल पूछते हैं।' उन्होंने कहा, मैंने सेंगोल को देश की संसद के सबसे ऊंचे मंच पर स्थापित किया, इसे लेकर भी लोगों को जिज्ञासा होती है।'

'एन मन एक मक्कल' पदयात्रा समाप्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुपुर में बीजेपी की 'एन मन एक मक्कल' (मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा के समापन अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया गठबंधन' पर विभिन्न मुद्दों पर घेरा। उन्होंने राज्य की सत्ताधारी DMK सरकार पर भी निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया अलायंस और डीएमके को घेरते हुए कहा, 'इन्हें बस एक ही चिंता है कि कैसे इनके परिवार की दुकान चलती रहे। अपने परिवार को बढ़ावा देकर ये तमिलनाडु के हर युवा का विकास रोके हुए हैं।'

मोदी से नफरत के नाम पर बनी इंडिया गठबंधन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीजेपी अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनाने की बात कह रही है। लेकिन, दूसरी तरफ केवल मोदी से नफरत है। उसके नाम पर एकजुट हुए इण्डिया गठबंधन के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।'

PM मोदी- तमिलनाडु की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, '2024 में यानी नए साल में सबसे ज्यादा चर्चा तमिलनाडु की हो रही है। क्योंकि, तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का, नई राजनीति का सबसे नया वाइब्रेंट सेंटर (Vibrant Center) बनने जा रहा। उन्होंने कहा, 2024 में तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है। ऐतिहासिक 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा आज संपन्न हुई। वह इसका सबसे बड़ा सबूत है। पीएम बोले, तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा देश को सबसे ऊपर रखा। हर गरीब के पास आज मोदी की गारंटी है।'

'बीजेपी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, आज वो लोग बीजेपी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं। वो लोग झूठ बोलकर, जनता को आपस में बांटकर, लोगों को लड़वाकर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं।'

PM मोदी- मेरे लिए तमिव भाषा और यहां की संस्कृति विशेष

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरी लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बहुत विशेष रही है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी, उसके बारे में विदेशों तक पूछा जाता है। मैंने मेरे संसदीय क्षेत्र में 'काशी तमिल संगमम्' करवाया। उसे लेकर भी लोगों ने सवाल पूछे। मैंने पवित्र सेंगोल को देश की संसद में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थापित किया। पीएम बोले, तमिलनाडु से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं है, ये रिश्ता दिल का है।'

Tags:    

Similar News