देश भर में मनाया जा रहा होली का त्यौहार, राजनेताओं ने दी शुभकामनायें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा- 'होली के उमंग भरे त्योहार के अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मैं बधाई देता हूं. यह त्योहार वसंत ऋतु के उत्सव और परस्पर मेल-मिलाप एवं सौहार्द का अवसर है. मेरी कामना है कि रंगों का यह समागम हमारे परिवारों में और पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे.’
नई दिल्ली: आज पूरा देश रंगों के त्यौहार होली में मस्त दिखाई दे रहा है। पूरे देश में ही बड़े सौहार्द के साथ ये त्यौहार मनाया जा रहा है। सभी एक दूसरे से गले मिलकर इस पर्व की शुभकामनायें प्रदन कर रहे हैं। इसी क्रम में सभी राजनेता भी देश के लोगों को होली की शुभकामनायें दिए हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा- 'होली के उमंग भरे त्योहार के अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मैं बधाई देता हूं. यह त्योहार वसंत ऋतु के उत्सव और परस्पर मेल-मिलाप एवं सौहार्द का अवसर है. मेरी कामना है कि रंगों का यह समागम हमारे परिवारों में और पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे.’
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि 'मैं होली के शुभ अवसर पर अपने देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। होली रंगों का त्यौहार है। यह पूरे देश में पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। रंगो का त्यौहार होली ऋतुओं के परिवर्तन का उत्सव है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। यह एक ऐसा त्योहार है यह खुशी, सौहार्द और मिलन का त्यौहार है। यह त्यौहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देश को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा- सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपका जीवन रंग औ खुशियों से भरा हो। आपका आनंद किसी और को दुख न पहुंचाए. ममता ने लिखा है कि- 'पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में मैंने इस साल होली के त्योहार में शामिल न होने का फैसला किया है।'
बीजेपी के नेता नहीं मना रहे होली
खबरों मुताबिक बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन और पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए होली के इस त्यौहार को नहीं मना रहे हैं। मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं के घर के बाहर होली को नमनाने का नोटिस भी लगा हुआ है।
पीएम मोदी ने भी टवीट कर देशवासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे।