चीन को भारी झटका देने की तैयारी में भारत, राज्य सरकारों से तैयार रहने को कहा
मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कोरोना संकट के कारण मौजूदा समय में चीन के जो हालात हैं, उसका फायदा निश्चित तौर पर भारत को मिलने जा रहा है।
अंशुमान तिवारी
नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया के निशाने पर आए चीन के लिए आने वाले दिन और मुसीबत भरे हो सकते हैं। तमाम विदेशी कंपनियां चीन से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में और मोदी सरकार इस बात का फायदा उठाने में जुट गई है। केंद्र सरकार चीन से कारोबार समेटने की इच्छुक दूसरे देशों खासकर अमेरिका और जापान की कंपनियों को हर हाल में भारत लाना चाहती है। इसके लिए राज्य सरकारों को उपयुक्त माहौल बनाने और तैयार रहने के लिए कहा गया है।
फायदा उठाने के लिए तैयार रहें
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कोरोना संकट के कारण मौजूदा समय में चीन के जो हालात हैं, उसका फायदा निश्चित तौर पर भारत को मिलने जा रहा है। उनका कहना है कि तमाम विदेशी कंपनियां चीन से कारोबार समेटने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में भारत को इसका फायदा उठाने के लिए तैयार रहना होगा।
विदेशी कंपनियों के लिए बनाएं माहौल
प्रसाद ने मंगलवार को राज्यों के आईटी मंत्रियों से इस बाबत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की। उन्होंने राज्यों से कहा कि वैश्विक स्तर पर बने मौजूदा हालात का फायदा भारत को जरूर होगा। विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए राज्यों को अभी से ही उपयुक्त माहौल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहले ही इंसेंटिव देने की घोषणा कर चुकी है।
ये भी पढ़ेंः ऐसा क्या हुआ भारत-US के बीच, व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर मोदी को किया अनफॉलो
राज्यों से मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री ने कहा कि मौजूदा माहौल में कोरोना वायरस चीन के लिए बड़ी मुसीबत बनता दिख रहा है। तमाम विदेशी कंपनियां वहां से बाहर निकलना चाहती हैं। भारत को इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार रहना होगा। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में अभी से ही कदम उठाए जाने जरूरी हैं। केंद्र सरकार को इस बाबत राज्यों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
यूपी में औद्योगिक नीति में बदलाव की तैयारी
चीन से कारोबार समेटने के इच्छुक विदेशी कंपनियों को अपने यहां लाने के लिए उत्तर प्रदेश और गुजरात की सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विदेशी कंपनियों को अपने यहां आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अपनी औद्योगिक नीति में बदलाव कर रही है। गुजरात सरकार ने तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए उन कंपनियों को अपने यहां लाने के लिए पत्र तक लिख दिया है। रविशंकर प्रसाद के पहले केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने भी औद्योगिक संगठनों के साथ हुई बैठक में साफ किया था कि कोरोना संकट थोड़ा शांत पड़ने पर सरकार की ओर से चीन में काम कर रही जापानी कंपनियों को भारत में लाने के लिए स्कीम लाई जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः भारत ने ADB से 1.5 अरब डॉलर का लिया कर्ज, कोरोना के खिलाफ तेज होगी जंग
पूरी दुनिया के निशाने पर है चीन
दरअसल को दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद चीन तमाम विकसित देशों के निशाने पर है। कई देशों का आरोप है कि चीन की लापरवाही के कारण यह वायरस पूरी दुनिया में फैला और हर किसी के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संकट के लिए चीन पर तीखे हमले कर रहे हैं। उन्होंने चीन से इसके लिए जुर्माना वसूलने तक की बात कर दी है। ऐसे माहौल में तमाम विदेशी कंपनियां अब आगे चीन में काम करने की इच्छुक नहीं हैं और वहां से अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रही हैं।
फायदा उठाने की तैयारी में सरकार
केंद्र सरकार इसका फायदा उठाते हुए विदेशी कंपनियों को अपने लाने की तैयारी में जुटी हुई है। सरकार का मानना है कि विदेशी कंपनियों के आने से देश में विदेशी निवेश बढ़ेगा और इसके साथ ही देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने इस बाबत राज्यों से संपर्क साधा है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।