PM Modi in Gir National Park: पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, गिर नेशनल पार्क में की लॉयन सफारी, खीचीं शेरों की तस्वीरें
PM Modi in Gir National Park: विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गिर नेशनल पार्क में लॉयन सफारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला।;
pm modi lion safari
PM Modi in Gir National Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गिर नेशनल पार्क में लॉयन सफारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। सिर पर कैप, हाथों में कैमरा लिये पीएम मोदी ने एशियाई शेरों और चीजों के साथ ही कई अन्य वन्य जीवों का दीदार किया।
गिर नेशनल पार्क में लॉयन सफारी के दौरान प्रधानमंत्री एक खुली जीप में सवार थे। उन्होंने शेरों की कई शानदार तस्वीरें भी कैमरे में कैद की। गिर नेशनल पार्क में लॉयन सफारी करने के बाद पीएम मोदी वन्य जीव बोर्ड की 7वीं बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला सासन और लॉयन सफारी का यह पहला दौरा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज विश्व वन्यजीव दिवस पर हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ। प्रत्येक प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें। हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं।
विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां प्रकृति से जुड़ी हर चीजों को सुरक्षित रखना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। भारत के पास वन्य जीवों को सुरक्षित और संरक्षित रखने को लेकर बहुत सारी उपलब्धियां हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनियार भर के वन्यजीव प्रेमियों के मन में एक सवाल है कि कई टाइगर रेंज देशों में वन्यजीवों की आबादी स्थिर है या फिर तेही घट रही है। ऐसे में भारत में इनकी आबादी तेजी से बढ़ क्यों रही है?
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति में बायोडायवर्सिटी और पर्यावरण के प्रति स्वाभाविक आग्रह ही इसकी सफलता का प्रमुख कारण है। पीएम ने कहा कि भारत में इकोलॉजी और इकोनॉमी में अलगाव नहीं माना जाता है। बल्कि दोनों के बीच सह-अस्तित्व को महत्व दिया जाता है। यानी दोनों ही देश के लिए समान तौर पर आवष्यक माने जाते हैं।