PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी आज अहमदाबाद में, साबरमती रिवर फ्रंट पर बने फुटओवर ब्रिज का करेंगे उद्घाटन

PM Modi in Gujarat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद, राजधानी गांधीनगर, कच्छ और भुज भी जाएंगे।

Update:2022-08-27 10:47 IST

PM Modi visit in Gujarat (image social media)

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद, राजधानी गांधीनगर, कच्छ और भुज जाएंगे। पीएम मोदी की यात्रा की शुरूआत अहमदाबाद से होगी, जहां वे शाम साढ़े 5 बजे साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर ब्रिज का लोकापर्ण करेंगे। इसके बाद वे रिवर फ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव समारोह को संबोधित भी करेंगे। 

https://twitter.com/narendramodi/status/1563204449056673792?cxt=HHwWgMCqlcGKz7ErAAAA


खादी उत्सव के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों की 7500 महिला खादी कारीगर एक ही समय और एक ही स्थान पर चरखा चलाती नजर आएंगी। इस कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें 1920 के दशक से इस्तेमाल में लाए गए विभिन्न पीढ़ियों के 22 चरखों को प्रदर्शित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इनमें 'यरवदा चरखा' जैसे चरखे भी शामिल होंगे, जो स्वाधीनता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए चरखों का प्रतीक है। 

साबरमती रिवर फ्रंट ने पूरे किए दस साल 

अहमदाबाद स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट ने एक दशक पूरे कर लिए हैं। साबरमती नदी पर बना नया फुटओवर ब्रिज रिवर फ्रंट को पूर्व और पश्चिम की ओर जोड़ता है। इस ब्रिज के निर्माण में 74.29 लाख करोड़ रूपये की लागत आई है। पिछले साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस ब्रिज का नाम अटल ब्रिज घोषित किया गया था। पीएम मोदी ने ब्रिज की तस्वीरें भी ट्वीट की है। 

https://twitter.com/narendramodi/status/1563204987848560641?cxt=HHwWgsCove-pz7ErAAAA


28 अगस्त को पीएम मोदी का कार्यक्रम 

कल यानी रविवार 28 अगस्त को पीएम मोदी कच्छ जिले का दौरा करेंगे, जहां वे सुबह 10 बजे स्मृति वन समेत एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि 'स्मृति वन' को साल 2001 में आए भयानक भूकंप में मारे गए 13 हजार से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में बनाया गया है। इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री ने गुजरात के सीएम रहते हुए की थी। 'स्मृति वन' 470 एकड़ में फैला है। 

इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुज में 4400 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का वापस राजधानी गांधीनगर आने का कार्यक्रम है, यहां वे भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शाम 5 बजे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि साल के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी ताबड़तोड़ राज्य के दौरे कर रहे हैं। दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी जमकर गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News