PM Modi Bihar Visit: PM आज 6640 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानिए क्यों खास है जमुई दौरा

PM Modi Bihar Visit: पीएम जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।

Report :  Network
Update:2024-11-15 07:41 IST

PM Modi (Pic - Social MMedia) 

PM Modi Bihar Visit: बिहार में विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे पास आता जा रहा है राज्य की राजनीति भी गरमाने लगी है। भाजपा, जदयू, आरजेडी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां अभी से अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। भाजपा ने तो अभी से ही अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने दरभंगा में जनसभा कर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था। शुक्रवार को पीएम मोदी फिर बिहार जाएंगे। वे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जमुई का दौरा करेंगे।

जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर का प्रतीक है। इस मौके पर पीएम मोदी 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और 300 वन धन विकास केंद्र की भी आधारशिला रखेंगे। ये आदिवासी युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने गुरुवार हो जमुई में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरा के दौरान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का उद्घाटन करेंगे। जनजातीय समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए पीएम-जनमन के तहत निर्मित 11,000 घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बल्लोपुर मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अपनी निगरानी में लिया है। जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा-व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड, जर्मन हैंगर टेंट और करीब 25,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

इसलिए खास माना जा रहा है PM का जमुई दौरा

पीएम मोदी का जमुई दौरा बिहार के लिए तो खास माना ही जा रहा है क्यों कि यहां जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं तो वहीं यह दौरा उस समय हो रहा है जब पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा के चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाला है। झारखंड आदिवासी और जनजाति समाज की आबादी अच्छी खासी है, जो कई सीटों पर निर्णाक भूमिका में है। ऐसे में देखा जाए तो पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News