प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने अयोध्या फैसले पर लोगों से कही ये बात

तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

Update:2019-11-09 13:01 IST

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े मुकदमे राम मंदिर विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। देश भर से इस फैसले को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें—राम लला के ‘मित्र’ देवकी नंदन

हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है। भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।

ये भी पढ़ें—ये हैं अयोध्या में खास! क्या आप जानते हैं इनकी मान्यताओं के बारे में

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है:

यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है। हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया। न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया।

ये भी पढ़ें—अयोध्या केस: सत्तर सालों के विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिनों में ऐसे सुलझाया

तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किया ट्वीट

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News