वित्तमंत्री सीतारमण के एलान के बाद पीएम ने किया ट्वीट, आर्थिक पैकेज पर कही ये बात
आर्थिक पैकेज पर वित्तमंत्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तृत जानकारी दी, जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उद्यमियों को सशक्त बनाने की बात कहीं।
नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच देश की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया। जिसे लेकर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तृत जानकारी दी। वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया।
आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री का एलान
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कांफ्रेंस के जरिये केंद्र के महापैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 लाख करोड़ का इस्तेमाल किन-किन क्षेत्रों में और कितनी राशि किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः 15 हजार से कम वेतन सैलरी वालों के लिए आर्थिक पैकेज, अब मिलेगा ये फायदा
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उद्यमियों को सशक्त बनाने की बात कहीं।
पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'वित्त मंत्री द्वारा आज की घोषणाएं काफी आगे तक उद्योगों खासकर एमएसएमई की परेशानियों का समाधान करेगा। उठाए गए कदमों से लिक्विडिटी बढ़ेगी, उद्यमी सशक्त होंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना भी बढ़ेगी।'
बता दें कि आज वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज को लेकर जो एलान किया, उसमें एमएसएमई और बिजनस के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लिए कोलैटरल फ्री 100% ऑटोमैटिक लोन देने की बात कही गयी।
वहीं 50 हजार करोड़ रुपये का इक्विटी इन्फ्यूजन, 20 हजार करोड़ रुपये का सबॉर्डिनेट डेट समेत ईपीएफ के किये 2500 करोड़ देने एलान किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया था। 20 लाख करोड़ का ये राहत पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10% है। ये 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है।
ये भी पढ़ेंः 15 हजार से कम वेतन सैलरी वालों के लिए आर्थिक पैकेज, अब मिलेगा ये फायद
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।