PM मोदी ने बोर्ड्स के छात्रों से की 'परीक्षा पर चर्चा', दिए ये खास टिप्स

प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे हैं। इसमें उनका ख़ास ध्यान बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों पर है। इस दौरान वह बच्चों के सवालों का जवाब भी देंगे। साथ ही उन्हें परीक्षाओं से चिंतामुक्त रहने के टिप्स देंगे।

Update:2018-02-16 02:11 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी देशभर के बच्चों को वीडियो लिंक के जरिये संबोधित किया। इसमें उनका ख़ास ध्यान बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों पर रहा। इस दौरान वह बच्चों के सवालों का जवाब भी दिए। साथ ही उन्हें परीक्षाओं से चिंतामुक्त रहने के टिप्स भी दिए।

Full View

क्या बोले पीएम?

- आज देशभर के 10 करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चे, शिक्षक ओर अभिभावकों से रूबरू होने का मौका मिला है। इसके लिए मैं मीडिया का आभारी हूँ।

- वहां मौजूद छात्रों ने पीएम से सवाल भी किये जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद कहा करते थे कि अपने आप को कम मत मानो. वे आत्‍मविश्‍वास जगाने की बात किया करते थे।

- उन्होंने कहा कि ये मेरा कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के करोड़ों बच्‍चों का कार्यक्रम है।

- पीएम मोदी आगे बोले कि बच्चों का आत्‍मविश्‍वास लंबा का भाषण सुनने से नहीं आता। हमें अपने आप को हर पल कसौटी पर कसने की आदत डालनी चाहिए। मैं आप सभी का दोस्त हूँ।

लखनऊ के स्कूलों में हुआ पीएम मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण

- पीएम मोदी आज कक्षा 6 से 12 तक के बच्चो को परीक्षा में तनाव कम करने के टिप्स दिए।

- राजधानी लखनऊ में बच्चों को इसका सीधा प्रसारण दिखाने के लिए इंतजाम किये गये।

- लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई, राजकीय सहित कई विद्यालयों में पीएम के भाषण के प्रसारण की तैयारी की गई थी

- केंद्रीय विश्विद्यालय में पीएम मोदी के देश के छात्रों के नाम लाइव संबोधन को दिखाने का इंतजाम है।

BBAU में मोदी लाइव बना फ्लॉप शो:

- हजारों बच्चों को पीएम का भाषण लाइव टेलीकास्ट करने के लिए बीबीएयू के अटल ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गई है।

- 2000 से अधिक की क्षमता वाले अटल ऑडिटोरियम में मात्र 25 से 30 छात्र ही पहुंचे।

गौरतलब है कि डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्विद्यालय में पीएम मोदी के देश के छात्रों के नाम लाइव संबोधन को दिखाने की व्यवस्था करी गयी है। अटल ऑडिटोरियम में कक्षा 6,7,8,9 और 11 के अलग अलग स्कूलों के छात्रों को दूरदर्शन का सीधा प्रसारण दिखाने का किया गया था इंतेजाम। हजारों बच्चों के लिए लाइव टेलीकास्ट देखने की बीबीएयू के अटल ऑडिटोरियम में व्यवस्था थी लेकिन मौके पर सिर्फ 25 से 30 छात्र ही पहुंचे ।बड़ी संख्या में सीटें खाली रही।

डीआईओएस डॉ मुकेश सिंह ने कहा कि परीक्षा के चलते कम पहुचे छात्र, जो नही पहुँचे उनसे घर से live टेलीकास्ट देखने की अपील की गयी है। उम्मीद है कि ऐसा ही हुआ होगा।

कार्यक्रम से पहले पीएम ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा- मैं युवा दोस्तों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा में मुस्कुराहट और बिना तनाव के शामिल होने की चर्चा करने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।

देखें वीडियो:

Full View

Similar News