Sansad Khel Mahakumbh: सांसद खेल महाकुंभ का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
Sansad Khel Mahakumbh: शहीद सत्यवान सिंह मैदान में होने वाले उद्घाटन समारोह में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर 30 खेल इवेंट में भाग लेने वाले 53 हजार खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।;
Sansad Khel Mahakumbh 2023: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ आज यानी बुधवार 18 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खेल महाकुंभ का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। शहीद सत्यवान सिंह मैदान में होने वाले उद्घाटन समारोह में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर 30 खेल इवेंट में भाग लेने वाले 53 हजार खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
सांसद खेल महाकंभ का आयोजन बस्ती से बीजेपी के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है। दूसरे चरण का सांसद खेल महाकुंभ 18 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी 2023 तक चलेगा। खेल महाकुंभ को लेकर शहीद सत्यवान सिंह मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरे ग्राउंड का रंग-रोगन कर 20 हजार गुब्बारे लगाए गए हैं। मैदान पर आठ एलईडी लगी हैं, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे ग्राउंड पर करीब से देखा जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, मैदान पर करीब 53 हजार ब्लॉक स्तरीय खेलों के विजेता खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। स्टेडियम में अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मैदान पर मैट बिछाई गई है, लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है। स्थानीय सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसके अलावा वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी व्यवस्था का जायजा लिया।
पीएम देखेंगे खो-खो मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के बाद करीब 7 मिनट बालिका खो-खो मैच देखेंगे। जानकारी के अनुसार, यह मैच बस्ती सदर व हरैया ब्लॉक की टीमों के बीच होगा।
बता दें कि खेल महाकुंभ के जरिए ब्लॉक स्तर पर अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। गांव एवं पिछड़े इलाकों से आने वाले खिलाड़ी अच्छा खेलने के बावजूद सिर्फ इसलिए अपना सपना पूरा करने से वंचित रह जाते हैं क्योंकि उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करना का मौका ही नहीं मिल पाता है। खेल महाकुंभ ऐसे खिलाड़ियों को एक उचित प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा।