PM मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर स्मारक सिक्का जारी किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस दौरान पीएम ने कहा,  गुरु गोविंद सिंह जी का सिक्का सैंकड़ों सालों से हमारे दिलों पर चल रहा है। उन्होंने खालसा पंथ के जरिए पूरे देश को जोड़ने की कोशिश की।  ;

Update:2019-01-13 10:12 IST

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस दौरान पीएम ने कहा, गुरु गोविंद सिंह जी का सिक्का सैंकड़ों सालों से हमारे दिलों पर चल रहा है। उन्होंने खालसा पंथ के जरिए पूरे देश को जोड़ने की कोशिश की।

आपको बता दें पीएम 5 जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने एक डाक टिकट जारी किया था।

ये भी देखें : सपा-बसपा के गठबंधन को अपना दल के नेता ने एक मजबूत गठबंधन करार दिया

गुरु के जन्म स्थान तख्त हरमंदिर पटना साहिब में 11 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व आरंभ हुआ है। तीन दिनों तक चलने वाला उत्सव 13 जनवरी को संपन्न होगा। श्रद्धालुओं के लिए गंगा तट पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया है।

ये भी देखें : जियो ने लांच किया कुंभ स्पेशल फोन, फीचर और प्राइस जानकर हो जायेंगे हैरान!

Tags:    

Similar News