पीएम मोदी आज जाएंगे गुजरात दौरे पर, 280 करोड़ रुपए की परियोनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Gujrat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने और 280 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे।;
PM Modi Gujrat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने और 280 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। वह 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप' थीम पर आयोजित 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को वह केवड़िया के एकता नगर जाएंगे, जहां शाम करीब 5:30 बजे 280 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे 'आरंभ 6.0' के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप' है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स 'आरंभ 6.0' में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को सुबह करीब 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।