पीएम मोदी ने नागपुर पहुंचकर बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, दीक्षाभूमि पर लगाया ध्यान

Update:2017-04-14 11:33 IST

नागपुर: पीएम मोदी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर नागपुर पहुंचे। यहां उन्होंने दीक्षाभूमि में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि वो जगह है जहां बाबा साहेब ने 14 अक्टूबर 1956 को अपने हजारों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को अंबेडकर जयंती के मौके पर मेरी श्रद्धांजलि। जय भीम। हम डा. अंबेडकर के सपनों का मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत बनाने की दिशा में कठिन प्रयास कर रहे है।''



दीक्षाभूमि पर मोदी ने कुछ देर ध्यान भी लगाया। उसके बाद सीधे कोराडी थर्मल पावर स्टेशन गए। यहां उन्होंने 1,980 मेगावाट की थर्मल बिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही मोदी दीक्षाभूमि से जुड़े डाक टिकट का अनावरण भी किया।

Full View

Similar News