G20 Tourism Ministers Meeting: 'आतंकवाद बांटता है, लेकिन...', जी-20 पर्यटन मंत्रियों की मीटिंग में बोले PM मोदी
PM Modi G20 Tourism Ministers Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने 21 जून को जी-20 पर्यटन मंत्रियों की मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और पर्यटन क्षेत्र के लिए विश्व स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है।';
PM Modi G20 Tourism Ministers Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान बुधवार (21 जून) को जी-20 पर्यटन मंत्रियों की मीटिंग को वर्चुएली संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने कहा, 'जी- 20 की मेजबानी के दौरान हम करीब 200 से अधिक बैठकों का आयोजन देश में 100 अलग-अलग जगह पर कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद की भी चर्चा की। बोले, आतंकवाद बांटता है, लेकिन पर्यटन जोड़ता है। वास्तव में, पर्यटन में सभी क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने की क्षमता है। इससे एक बेहतर समाज का निर्माण होता है।'
प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते हैं, 'हमारे प्राचीन शास्त्रों में एक कहावत है 'अतिथि देवो भव' (Atithi Devo Bhava)। इसका मतलब है कि मेहमान भगवान के समान होता है। यही पर्यटन (Tourism) के प्रति हमारा दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा, हमारा पर्यटन केवल दर्शनीय स्थलों की यात्रा के बारे में नहीं है, बल्कि यह एक गहरा अनुभव है। मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई है कि UNWTO के साथ साझेदारी में एक जी-20 पर्यटन डैशबोर्ड (G-20 Tourism Dashboard) विकसित किया जा रहा है।'
PM मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दौरान कई ऐसे कार्यों का जिक्र किया जिससे भारत में टूरिज्म को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा, 'वाराणसी में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के बाद पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड 10 गुणा बढ़ोतरी हुई। इसी तरह, गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को देखने निर्माण के एक साल के भीतर ही 27 लाख टूरिस्ट पहुंचे। पीएम मोदी ने बताया, पिछले 9 वर्षों में हमने देश में पर्यटन के 'इकोसिस्टम' को विकसित करने पर जोर दिया। भारत की जी-20 की मेजबानी (India Hosting G-20 Meetings) की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम्' 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' वैश्विक पर्यटन का आदर्श बन सकता है।'
टूरिज्म के 5 परस्पर क्षेत्रों पर काम कर रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे खुशी हो रही है कि हम सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) की प्रासंगिकता को भी पहचान रहे हैं। हम हरित पर्यटन (green tourism), डिजिटलीकरण (Digitization), कौशल विकास (Skill Development), पर्यटन एमएसएमई (Tourism MSME) और गंतव्य प्रबंधन (Destination Management) के 5 परस्पर क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं। ये हमारी प्राथमिकता को दिखाता है। हमें इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।'
लोकसभा चुनाव पर भी बोले पीएम
संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) होने हैं। करीब एक महीने से अधिक समय तक लगभग एक अरब मतदाता इस त्योहार को मनाएंगे। यह लोकतांत्रिक मूल्यों में उनके दृढ़ विश्वास की गवाही देता है।'