Live | PM Modi in Rajasthan: '85 प्रतिशत कमीशनखोरी कांग्रेस की पुरानी आदत', अजमेर रैली में PM मोदी का हमला
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं। पहले, पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की, उसके बाद अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया।;
PM Modi in Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (31 मई) को राजस्थान दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा मंदिर (Brahma Mandir, pushkar) में पूजा-अर्चना की। पुष्कर के बाद प्रधानमंत्री मोदी अजमेर पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज राजस्थान की माता-बहनों को नमन करता हूं। आपके बीच आने से पहले मुझे आज पुष्कर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से भारत में नवनिर्माण का दौर चल रहा है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला।
गौरतलब है, प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'महाजनसंपर्क अभियान' की शुरुआत की। महाजनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी वर्कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड घर-घर तक पहुंचाएंगे। इस दौरान मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बतायी जाएंगी। बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान 31 मई से 30 जून तक पूरे देश में चलेगा।