PM Modi in Silvassa: 'देश में अब तुष्टिकरण पर नहीं संतुष्टिकरण पर दिया जा रहा जोर', दमन और दीव में बोले PM मोदी

PM Modi in Silvassa: पीएम मोदी ने सिलवासा में आयोजित कार्यक्रम में करीब 4873 करोड़ रुपए की लागत से 96 योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। संबोधन में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की कार्यशैली के बारे में बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

Update:2023-04-26 01:49 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi in Silvassa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार (25 अप्रैल) को दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा पहुंचे। पीएम मोदी जब आयोजन स्थल पर पहुंचे, तब शाम होने लगी थी। स्थानीय लोगों ने पीएम के स्वागत में मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। पीएम ने सिलवासा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। संबोधन में उन्होंने कहा, 'आज देश में तुष्टिकरण पर नहीं, संतुष्टि करण पर बल दिया जा रहा है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे में दमन और द्वीप तथा दादर नगर हवेली (PM Modi Visit Dadra Nagar Haveli) में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सिलवासा में आयोजित कार्यक्रम में करीब 4,873 करोड़ रुपए की लागत से 96 योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने यहां नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का भी दौरा किया। इस संस्थान देश को आज देश को समर्पित किया गया। संस्थान को 203 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

'दशकों बाद एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आजादी के दशकों दशक बाद भी दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना। जिन्होंने दशकों तक देश पर शासन किया, उन्हें यहां के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की कभी चिंता नहीं हुई। दरअसल, वो समझते थे कि इस छोटे से केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) का विकास कर उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।'

PM मोदी- अब तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टि करण पर दे रहे बल

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार ने काम करने की एक नई शैली विकसित की है। अब जिस कार्य की नींव रखी जाती है, उसे तेजी से पूरा करने का भरसक प्रयास करते हैं। एक काम पूरा करते ही, दूसरा शुरू कर देते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, आज देश में तुष्टिकरण (Appeasement) पर नहीं बल्कि, संतुष्टिकरण पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, जब सरकार खुद लोगों के दरवाजे तक जाती है तभी भेदभाव खत्म होता है। भ्रष्टाचार पर विराम लगता है। भाई-भतीजावाद खत्म होता है।'

'विकास को वोट बैंक के तराजू पर तौला जाता रहा'

पीएम मोदी ने कहा, 'ये देश का दुर्भाग्य रहा है कि अनेक दशकों तक विकास को राजनीति के वोट बैंक के तराजू पर ही तौला गया। प्रोजेक्ट्स की घोषणाएं होती थी, लेकिन कहां से कितना वोट मिलेगा, किस वर्ग को खुश करने से वोट मिलेगा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर। जिनकी पहुंच नहीं थी, जिनकी आवाज कमजोर थी। दब जाती थी। वैसे लोग अभाव में रहे और विकास यात्रा में पीछे छूटते चले गए। उन्होंने कहा, यही कारण है कि हमारे आदिवासी और सीमावर्ती क्षेत्र विकास से वंचित रहे।'

प्रधानमंत्री बोले- सेवा-भावना यहां के लोगों की पहचान

सिलवासा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, 'सेवा-भावना यहां के लोगों की पहचान है। कोरोना के समय यहां के मेडिकल स्टूडेंट्स ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की थी। आप लोगों ने जो Village adoption Programme चलाया था, उसका जिक्र मैंने 'मन की बात' में भी किया था।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमन में रोड शो भी किया। पीएम मोदी को देखने स्थानीय जनता की भीड़ उमड़ पड़ी।

Tags:    

Similar News