सेना प्रमुखों से मिले PM मोदी, उरी हमले के बाद की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
नई दिल्ली: उरी हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ आ गई है। खास बात ये है कि पीएम मोदी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बीते पांच दिनों में वे लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी पीएम मोदी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख के साथ अपने आवास पर बैठक की।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना प्रमुखों से मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह बैठक में वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ शामिल हुए।