PM मोदी का मैराथन दौरा: 36 घंटे में 5300 किमी की यात्रा, 7 शहरों में कार्यक्रम...दिल्ली से दमन तक 'मोदी-मोदी'
PM Modi Travel Schedule: प्रधानमंत्री मोदी का मैराथन दौरा 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस दौरान पीएम 36 घंटे में करीब 5300 किमी का हवाई दौरा करेंगे। ;
PM Modi Travel Schedule : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में साल 2014 में जब केंद्र सरकार बनी, तो देश ने जाना कि वो बिना थके कई घंटों तक काम करते हैं। समय-समय पर इसके प्रमाण भी मिलते रहे। पीएम मोदी 72 वर्ष के हैं। इस उम्र में भी वो इतने फिट और चुस्त हैं कि नौजवानों को टक्कर देते हैं। हम ये बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल से शुरू हो रहे अपने दौरे के दौरान एक मिसाल पेश करने जा रहे हैं। उनका ये दौरा जितना लंबा है उतना ही व्यस्त रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल से देश के विभिन्न हिस्सों दौरा करेंगे। ये दौरा 36 घंटे का होगा, जिसमें मोदी 5300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी सात अलग-अलग शहरों की यात्रा करेंगे और 8 कार्यक्रमों में शरीक होंगे।
पीएम मध्य प्रदेश-केरल की यात्रा पर
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना होंगे। वो सबसे पहले मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एमपी के बाद दक्षिणी राज्य केरल जाएंगे। जिसके बाद पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेश में उनका प्रवास रहेगा। अंत में दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधिकारियों ने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि, पीएम मोदी 24 अप्रैल की सुबह राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के खजुराहो के लिए रवाना होंगे। इस दौरान करीब 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे। पीएम खजुराहो से रीवा जाएंगे (PM Modi Khajuraho to Rewa)। रीवा में वो 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री करीब 280 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस खजुराहो आएंगे। फिर, पीएम मोदी खजुराहो से कोच्चि (Khajuraho to Kochi) जाएंगे। 1700 किलोमीटर की यात्रा कर प्रधानमंत्री युवा कॉन्क्लेव में भाग लेंगे।
36 घंटे में तय करेंगे 5300 किलोमीटर की दूरी
प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन सुबह कोच्चि से तिरुवनंतपुरम (Kochi to Thiruvananthapuram) की यात्रा करेंगे। दोनों शहरों की दूरी 190 किलोमीटर के आसपास है। पीएम तिरुवनंतपुरम में 'वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां वो विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाया सूरत सिलवासा जाएंगे। इस यात्रा में करीब 1570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। मोदी यहां NAMO मेडिकल कॉलेज (Namo Medical College) का दौरा करेंगे। साथ ही, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
दमन भी जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी केंद्र शासित प्रदेश दमन भी जाएंगे। दमन में देवका सीफ्रंट (Devka beach of Daman) का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सूरत पहुंचेंगे। अंत में पीएम मोदी सूरत से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन दो दिनों में प्रधानमंत्री करीब 5300 किलोमीटर का हवाई दौरा करेंगे।