पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, 31 OCT सरदार पटेल की जयंती देंगे श्रद्धांजलि
आज यानी बुधवार की रात पीएम मोदी गुजरात में रहेंगे। मां से आशीर्वाद लेने के बाद गुरूवार 31 अक्टूबर की सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे। गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।;
आज यानी बुधवार की रात पीएम मोदी गुजरात में रहेंगे। मां से आशीर्वाद लेने के बाद गुरूवार 31 अक्टूबर की सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे। गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक साल पहले इस अवसर पर मोदी ने कहा था कि एक साल के भीतर वो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाएंगे जो पूरा कर दिखाया। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात का मुख्य पर्यटन स्थल बन चुका है।
इंदिरा गांधी को मौत से पहले मौत का एहसास, सोनिया गांधी ने लिखा-30 की रात की दास्तां
खासियत
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई 182 मीटर है। यह सबसे ऊंची स्टैच्यू है। लोगों के लिए म्यूजियम, प्रदर्शनी, लेजर लाइट, साउंड शो और बोटिंग जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा यहां बटरफ्लाई गार्डन है, जहां 60 से 70 प्रकार की 5,000 तितलियां हैं।साढ़े तीन करोड़ एलईडी लाइट्स से सरदार पटेल की मूर्ति के पास सतरंगी रोशनी से नहलाया गया है।