जम्मू में अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और लोगों में संघर्ष

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को हटाने और जेडीए भूमि को खाली कराने से रोका जिस वजह से संघर्ष हो गया। इसमें कई लोग जख्मी हो गए और दो महिलाएं बेहोश हो गईं। अभियान के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Update:2019-05-21 17:20 IST

जम्मू: जम्मू के बाहरी हिस्से में मंगलवार को अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पुलिस के साथ संघर्ष में दो महिलाएं बेहोश हो गईं और कुछ लोग जख्मी हो गए।

ये भी देंखे:भेल ने कालेश्वरम सिंचाई परियोजना की दो और इकाइयां चालू की

एक अधिकारी ने बताया कि मंडल इलाके में जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) और पुलिस ने छह घंटे लंबा अभियान शुरू किया लेकिन उन्हें लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को हटाने और जेडीए भूमि को खाली कराने से रोका जिस वजह से संघर्ष हो गया। इसमें कई लोग जख्मी हो गए और दो महिलाएं बेहोश हो गईं। अभियान के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू में प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमण कराने में जेडीए अधिकारियों की मिलीभगत है।

ये भी देंखे:Exit Polls: तो क्या सच में फंस रही है मुलायम और राहुल की सीट?

भाजपा के पूर्व विधायक चौधरी सुखनंदन ने अतिक्रमण रोधी अभियान को रोकने की कोशिश की। उन्होंने जेडीए अधिकारियों पर अन्य इलाकों में कश्मीर के शीर्ष सियासी नेताओं को अतिक्रमण करने देने का आरोप लगाया।

(भाषा)

Tags:    

Similar News