आर्मी का सामान बनाने वाली फैक्ट्री से खतरनाक नक्सली गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमें
गुड्डू सिंह ने पुलिस से बचने के लिए गुजरात के वापी में कुसुमनगर कॉर्पोरेट कंपनी में सबसे पहले काम करना शुरू किया। इसके बाद इसने कपड़ों की गुणवत्ता की देखभाल करने का काम सीखा।;
भरूच:सूरत जिले के मांगरोल में डिफेन्स से जुड़े सामान बनाने वाली फैक्ट्री से एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि वह आर्मी के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, पैराशूट आदि का कपड़ा बनाने बाली फैक्ट्री में पिछले तीन साल से पहचान छुपाकर काम कर रहा था। गिरफ्तार किया गया ये शख्स कम्पनी में बुलेटप्रूफ जैकेट के कपड़े की गुणवत्ता बनाए रखने वाले ऑपरेटर के रूप में काम करता था।
वह मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही अब देश की सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित सवाल खड़े हो रहे हैं।
डॉन को कड़ी सजा: छोटा राजन पीसेंगे अब चक्की, बुरा फंसे करोड़ों के मामले में
जांच करने के बाद पता चला है कि गुड्डू सिंह के ऊपर झारखंड के नोडीदा बाजार पुलिस स्टेशन में बम धमाका करने, हथियार रखने और हत्या करने जैसे गंभीर मामलों में 6 मुकदमें पंजीकृत हैं।
गुड्डू सिंह साल 2013 में गुजरात आया था। काफी समय से उसकी तलाश झारखंड पुलिस को थी। वह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
गुड्डू सिंह ने पुलिस से बचने के लिए गुजरात के वापी में कुसुमनगर कॉर्पोरेट कंपनी में सबसे पहले काम करना शुरू किया। इसके बाद इसने कपड़ों की गुणवत्ता की देखभाल करने का काम सीखा। उसके बाद फिर ये मांगरोल आ गया।
51 लोगों का हत्यारा: भारत में घूमता रहा सरेआम, न्यूजीलैंड से आई रिपोर्ट
पुलिस स्टेशन के नजदीक एक मकान में परिवार के साथ छिपकर रहता नक्सली
यही पर उसने अपने छिपने और खाने पीने के लिए नया ठिकाना खोज लिया। वह डिफेंस के लिए कपड़े बनाने वाली कंपनी में नौकरी करने लगा।
जांच में ये भी मालूम पड़ा है कि 36 साल का गुड्डू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोसंबा के पुलिस स्टेशन के पास ही रहता है।
अपनी पहचान छुपाने के लिए गुड्डू ने गुजरात का नकली आधार कार्ड भी बनवा लिया था। जिस पर इसने अपना नाम परिमल प्रताप सिंह दर्ज करवाया हुआ है।
इसी के आधार पर गुड्डू अलग-अलग कंनियों में काम करता रहा। पुलिस अब उसके साथ सख्ती से पूछताछ कर रही है।
मालेगांव ब्लास्ट: सांसद प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों की आज होगी अदालत में पेशी
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App